July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर23जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

मऊरानीपुर23जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

मऊरानीपुर । मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से उर नदी का वेग बढ़ा हुआ है। जिससे टीकमगढ़ जिले में स्थित सिजारा डैम के नीचे वाले अनेक गांवों में हुई मौसमी बारिश से धसान नदी स्थित पहाड़ी बांध का जलस्तर बढ़ गया। जिससे गुरुवार की शाम सवा पांच बजे 30, 30 सेंटीमीटर तीन फाटकों को खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुक्रवार दोपहर तक जारी रही है। तथा शुक्रवार शाम को नदी के पानी का वेग कम हो जाने से दो फाटक बीस बीस सेंटीमीटर खोलकर बरसाती पानी की निकासी की जा रही है यह जानकारी सिंचाई विभाग निर्माण खंड के एसडीओ साकेत चतुर्वेदी एवं आस्थाई कर्मचारी रघुवीर यादव ने दी है। मालूम हो कि 20 जुलाई गुरुवार की दोपहर में झांसी जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने सावन माह में कावड़ यात्रा के चलते देवरी पहाड़ी बांध का निरीक्षण किया गया था‌। उस समय कांवड़ियों को डैम में नहाने के लिए पानी नहीं होने से उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई निर्माण खंड विभाग के अधिशासी अभियंता आर एन सिंह यादव से 27 जुलाई सोमवार से पहले साफ पानी की व्यवस्था करने को कहा था। लेकिन भगवान भोलेनाथ ने गुरुवार की शाम को ही उत्तर प्रदेश के बांध के ऊपर वाले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के ग्रामों में बुधवार को हुई जोरदार बारिश का पानी उर, धसान नदी के रास्ते पहाड़ी बांध में आ जाने से कांवरियों के स्नान के लिए डैम में पानी भर गया है। जबकि क्षेत्र की अन्य छोटी बड़ी नदिया इस समय सूखी पड़ी हुई है।

मऊरानीपुर । राष्ट्रीय कृमि मुक्ती सप्ताह दिवस के चलते उच्च प्राथमिक विद्यालय, खिलारा, बसरिया, देवरीघाट, घाटकोटरा, नयागांव, पठा, ढकरवारा, पंचमपुरा, कंदौरा, भानपुरा, खकौरा आदि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को एल्बेणडाजांल की शिक्षकों द्वारा गोलियां खिलाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक रघुराज सिंह सोलंकी, निर्मिला तिवारी, माधव प्रसाद मिश्रा, मुहम्मद रऊफ, रामकुमार निरंजन, सुबोध गुप्ता, घनश्याम पाल, सुन्दरलाल रजक, राघवेंद्र निरंजन, महेंद्र दीक्षित, ज्योति तिवारी, जय सिंह वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खकौरा में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवांल आधी अधूरी बने होने से आवारा जानवर प्रवेश कर जाने तथा कक्षों की छतों में से बरसाती पानी टपकने रहने से शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मऊरानीपुर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय खकौरा के प्रधानाध्यापक सुबोध गुप्ता एवं शिक्षा प्रबंध समिति अध्यक्ष रामशरण खरे ने खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विद्यालय परिसर में आधी अधूरी बाउंड्रीवांल बनी होने से विचरण करने वाले अन्ना जानवर शिक्षण कार्य के दौरान बाधा उत्पन्न करते है। तथा विद्यालय संचालन के समय जीणक्षीण कक्षों की छतों में से बरसाती पानी टबकते रहने से छात्र छात्राओं को पठन पाठन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिए गए प्रार्थना पत्र में परिसर की चारदीवारी बनवाए जाने के साथ स्कूल की छतों की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । क्षेत्र के ग्रामों में मौसमी बरसात न होने से बोई गई हरी-भरी खरीफ फसलों को बचाने के लिए किसानों द्वारा विभिन्न मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके चलते ग्राम भण्डरा स्थित प्राचीन हनुमंतलाल मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से रामचरित्र मानस का अखंड पाठ जारी बना हुआ है। इस दौरान मोनू पटेल, संतोष, संतराम पटेल, देवेन्द्र पटेल, राकेश, मनोज पटेल,भूपत पटेल आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में ग्राम भानपुरा के गायत्री मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन का आयोजन ग्रामीणों के सययोग कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान का पूजन हवन राम जानकी मंदिर के पुजारी हरिशचंद्र द्विवेदी ने कराया गया। इस दौरान महेंद्र मोर, प्रमोद पाठक, ब्रजेंद्र गुप्ता, गनेश खरे, हल्केराम, गयादीन,हरचरन, गोपाल, रघुनंदन, परमलाल कुशवाहा, राजेंद्र, किशनलाल मौजूदरहे।

मऊरानीपुर। राजकीय पशु चिकित्सालयों में तैनात दो पशु चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण बाहर के अन्य जिलों में हो जाने पर सहयोगी चिकित्सों एवं कर्मचारियों ने फूलमाला पहनाकर स सम्मान विदाई दी। राजकीय पशु चिकित्सालय मऊरानीपुर में तैनात रहे डां हर्षवर्धन राजपूत का मऊरानीपुर से इटावा एवं डां राजेश राजपूत का भण्डरा से जालौन जिला में स्थानांतरण हो जाने से सहयोगी पशुचिकित्सों एवं कर्मचारियों ने फूलमाला पहनाकर स सम्मान विदाई दी। इस दौरान डॉ हरीओम, मनीष सोनी, सुनील कुशवाहा, नीलम शर्मा एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत धमना पायक में मा० राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की भारी मतों के अंतर से हुई जीत पर आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जीत का उल्लास मनाते हुए आतिशबाज़ी करते हुए मिष्ठान वितरण कर आदिवासियों का सम्मान किया। इस दौरान प्रदीप पटेल जिला महामंत्री भाजपा, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर अडजरिया, प्रधान कृपेंद्र पटेल, शशिकांत पटेल, जितेंद्र पटेल, शत्रुघ्न पटेल, घनाराम पटेल, मनोज श्रीवास, जानकी श्रीवास, पिंटू पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में चुरारा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की हुई बैठक में देश की प्रथम आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाए जाने पर गनेश सोनी, सुभाष मौर्य, राजेंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र चतुर्वेदी, राहुल सिंह सोलंकी, सुरेंद्र द्विवेदी, महेश श्रीवास, लखनलाल भदौरिया, मानवेंद्र पटेल, अमित ने हर्ष व्यक्त किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.