मऊरानीपुर22जुलाई*भोले शंकर ने अपने भक्तों की सुन पुकार उनके स्नान हेतु की भयंकर बारिश
बुधवार को पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिजारा डैम के नीचे वाले गांवों में हुई झमाझम वर्षा से पहाड़ी बांध में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे गुरुवार की शाम सवा पांच बजे 30, 30 सेंटीमीटर तीन अलग अलग गेटों को खोलकर आ रहे बरसाती पानी की 5000 कियूसिक निकासी की जा रही है। बताते चलें कि गुरुवार को दोपहर में जिलाधिकारी द्वारा कावड़यात्रा के चलते बांध का निरीक्षण किया गया था। जिसमें उस समय पहाड़ी डैम में नहाने के लिए पानी नहीं होने से उन्होंने संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा था। इससे पहले नहाने के लिए सिंचाई निर्माण विभाग पानी की व्यवस्था कर पाता की ईश्वर ने अचानक बांध के ऊपर वाले ग्रामों में हुई बारिश से गुरुवार की शाम को पहाड़ी बांध में यकायक पानी आ जाने से कांवरियों के लिए स्नान के लिए पानी भर गया है। जबकि क्षेत्र की अन्य नदिया अभी भी सूखी पड़ी हुई है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*