मऊरानीपुर21सितंबर24 पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा निकालकर दस धर्म के पालन करने से मनुष्य मोक्ष प्राप्त कर सकता है।
झांसी। रानीपुर- पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया। शोभा यात्रा श्री श्री 105 आर्यिका माता प्रशममति एवं उपसममति के सानिध्य में निकाली गई। शोभायात्रा के पहले मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की विधि विधान के साथ आरती उतारी गई। शोभायात्रा बाजार के मंदिर से प्रारंभ हुई जो चौकी क्षेत्र, बस स्टैंड, मानस मंच आदि जगहों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में युवा भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगा रहे थे तथा आगे घोड़े नृत्य करते हुए जा रहे थे। शोभायात्रा बाजार के मंदिर पर समाप्त हुई। जहां भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक किया गया। प्रवचन के माध्यम से आर्यिका माताजी प्रशममति ने कहा कि उत्तम क्षमा आदि दस धर्म आत्मा को शुद्ध करने के लिए दस लक्षण है। इसे अपनी आत्मा को पकाकर मनुष्य मोक्ष प्राप्त कर सकता है। हिंसा के अभाव में क्षमा, मान के अभाव में मार्दव, कपट के अभाव में आर्जव, झूठ के अभाव में सत्य, लोभ के अभाव में शौच, रसना के ऊपर काबू के लिए संयम, आत्मा को तपाने के लिए तप, व धर्म की प्रभावना के लिए दान त्याग, लोभ के अभाव में आकिंचन, अपनी इंद्रियों को काबू करने के लिए ब्रह्मचर्य आदि दस धर्म बताए गए हैं। इन दस धर्म का पालन करने से व्यक्ति मोक्ष प्राप्त सकता है। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार सिंघई, सुधीर बाजा, मनोज कुमार, ताराचंद जैन, मुल्लू बाजा, गोलू जैन, जितेंद्र जैन, सौरभ, जयकुमार औलिया, सिद्धेश पंडित, सुरेश चंद्र बड़कुल, आलोक जैन, चौधरी अरविंद, समकित, सचिन औलिया, सुनील बैसाखिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण