मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।
मऊरानीपुर झांसी। झांसी से खजुराहो निर्माण धीन फोर लाइन पर जगह जगह अंडर पास बनाए गए है। जिसमें से एक ग्राम धायपुरा, भंडरा गांव के लिए जाने वाले रास्ता पर बने अंडर ब्रिज में रविवार को हुई जोरदार बारिश का पानी दोनों ओर भर जाने से राहगीर, वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। वही अंडर ब्रिज के पास बने सर्विस रोड पर भी वर्षा का पानी का जलभराव हो जाने से आस पास के ग्रामों के ग्रामीणों को मजबूरन भरे पानी में से होकर निकालना पड़ रहा है।

More Stories
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया