January 22, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।

मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।

मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।

मऊरानीपुर झांसी। झांसी से खजुराहो निर्माण धीन फोर लाइन पर जगह जगह अंडर पास बनाए गए है। जिसमें से एक ग्राम धायपुरा, भंडरा गांव के लिए जाने वाले रास्ता पर बने अंडर ब्रिज में रविवार को हुई जोरदार बारिश का पानी दोनों ओर भर जाने से राहगीर, वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। वही अंडर ब्रिज के पास बने सर्विस रोड पर भी वर्षा का पानी का जलभराव हो जाने से आस पास के ग्रामों के ग्रामीणों को मजबूरन भरे पानी में से होकर निकालना पड़ रहा है।