मऊरानीपुर ( झांसी) 6 सितंबर 2024 धायपुरा में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी झांसी यूपीआजतक।
झांसी। ग्राम पंचायत धायपुरा में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, शिर्वाचन, सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र आदि जाप विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन में पंडित धर्मजीत रावत, महेशचंद्र मिश्रा, नरेश रावत, अरुण रावत, विशाल मिश्रा, महेश चतुर्वेदी, हितेंद्र बाजपेई, सूर्य नारायण मिश्रा, लोकेंद्र बाजपेई,भगवत प्रसाद रावत, आदेश महाराज, यजमान नीलम नरेश रावत, आंसुतोष रावत, रोहित रावत, छोटू महाराज,पवन तिवारी, सुरेन्द्र रावत, गौरव यादव, आदर्श रावत, शिवा रावत, श्यामजी रावत, सुरेशचंद्र गुप्ता आदि सहयोगी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*