October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर झांसी। 10 सितंबर 2024 हरपुरा, सितौरा, नयागांव में हुई खुली बैठकें।

मऊरानीपुर झांसी। 10 सितंबर 2024 हरपुरा, सितौरा, नयागांव में हुई खुली बैठकें।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक

मऊरानीपुर झांसी। 10 सितंबर 2024 हरपुरा, सितौरा, नयागांव में हुई खुली बैठकें।

झांसी। ग्राम नयागांव में स्थित पंचायत भवन में ग्राम सभा की खुली बैठक प्रधान साधूराम अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन करते हुए ग्राम विकास अधिकारी इंद्रविजय ने बताया कि ग्राम पंचायत नयागांव के निर्धन गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत गांव के सभी पात्रों की सूची तैयार की जा रही है। बैठक में रोजगार सेवक अमर चंद कुशवाहा, पंचायत सहायक नितेश आर्य, मुकेश अहिरवार, रविंद्र राजपूत, दिलदार खां, अमित राजपूत, रामपाल, धीरेंद्र राजपूत,सुखई पाल,कूरे वरार, मनीराम, अशोक राजपूत, हरनारायण राजपूत, गजेन्द्र अहिरवार, नंदू आदिवासी आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार ग्राम हरपुरा के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंर्तगत खुली बैठक ग्राम प्रधान चरन सिंह बुंदेला की अध्यक्षता में तथा सचिव आंनद आर्य के संचालक में आहूत की गयी। जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत ग्रामीणों को सूचीबद्ध किया गया। इस दौरान राजू कुशवाहा, ओमप्रकाश द्विवेदी, रमेश कुमार श्रीवास, भगवानदास, गोटीराम, ओमपाल, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 – 29 उन्मुकिकरण गोष्ठी ग्राम पंचायत सितौरा में ग्राम प्रधान लाडली देवी वीरेन्द्र वरार की अध्यक्षता में, ऐडियो आईएसबी गोपाल त्रिपाठी एवं इन्द्रविजय ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति में खुली बैठक हुई। जिसमें लाभर्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी दी गई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.