*भोपाल19अगस्त21*हिंदू युवाओं को भारतीय जनता पार्टी में जोड़कर और अधिक पार्टी को मजबूत बनाएंगे, मंडल अध्यक्ष मनोज कामबार।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार।*
ग्राम पंचायत बरखेड़ा नाथू में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष मनोज काम बार की गन अध्यक्षता में ली गई बूथ स्तर की बैठक में सभी हिंदू युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा गया। बैठक में उपस्थित मुकेश रजक , मंडल के महामंत्री शाह कोषाध्यक्ष विनयचंद पटेल , पहलाद पटेल, महेश मालवीय , भैया लाल सेन, घूमर , मेवाड़ा , पंकज माधव , पूर्व सरपंच बाबूलाल गौड़, राम सिंह राजपूत , सैकड़ों की संख्या में सभी लोग एकत्रित हुए सभी ने मिलजुल कर भाग लिया।
More Stories
पंजाब09दिसम्बर24*खुइयां सरवर पैलेस में लडाईकरने वाले पांच सदस्य काबू, जेल भेजा
पंजाब09दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू, एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया