भोपाल17जून25*1.25 करोड़ लाड़ली बहनों की दूर होगी तंगी, एमपी में सिलेंडर रिफिलिंग का अलग से पैसा*
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
कल सोमवार को जबलपुर के बेलखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में जून महीने की किस्त के तौर पर 1551 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि डाल दिए। लाड़ली बहनों को अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के हितग्राहियों के खाते में भी कल ही राशि डाली गई। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव लगभग 22 करोड़ 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किए
*एक करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में पहुंची राशि-:*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल जबलपुर की विधानसभा से 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रूपये ट्रांसफर किए लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 25वीं किश्त मिली है। लाड़ली बहना योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है।
*सिलेंडर रिफिलिंग के लिए राशि अलग से-:*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में भी 341 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर किए है। इसके अलावा 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी 39.14 करोड़ रुपए की राशि दी गई। इसी दिन मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में 6 हजार 821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया गया।
*इस महीने बढ़कर मिल सकती है राशि-:*
आमतौर पर राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर माह की 10 से 15 तारीख के बीच राशि डाली जाना तय किया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द ही लाड़ली बहना योजना की राशी बढ़कर 3000 की जाएगी लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि महिलाओं के खाते में बढ़े हुए पैसे कब आएंगे उधर राज्य सरकार इस बार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना के तहत अतिरिक्त राशि का गिफ्ट महिलाओं को दे सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका ऐलान कर चुके हैं।
More Stories
अयोध्या8अगस्त25*बाढ़ निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार
अयोध्या8अगस्त25*मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बरसात से ताल तलैया पोखर भर गए
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया