भिण्ड06जुलाई24*भिण्ड जिले में तेज तर्रार कलेक्टर की ताबड़तोड़ कार्यवाही से कर्मचारियों में हड़कंप।
*प्रसंगवश*
*✍️मनीष ऋषीश्वर*
वस्तुतः आप देख रहे होंगे भिंड जिले में लगातार कार्रवाइयों से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है,इसके पीछे तेज तर्रार और सतर्क कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सर की कार्यशैली मानी जा रही है,कुछ लोगों को लगता होगा कि भ्रष्टाचार की खबरें लगातार इतनी बहुतायत में कैसे छप रही है तो मैं बता दूं जब कोई अधिकारी लगातार कार्यवाहियां करता है और माफियाओं पर नकेल कसता है तो अधिकारी के पास लगातार सूचनाओं आती हैं और फिर उन पर कार्यवाही करने के लिए कदम उठाए जाते हैं, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भी अंदाज़ कुछ ऐसा ही है और वे लगातार कार्रवाई करते हुए अपने सूचना तंत्र का विश्वास कायम रखे हुए हैं, छापेमारी में एक्सपर्ट भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले के लिए लगातार दिनरात मेहनत करते हुए कार्य कर रहे हैं,और उनके सपोर्ट में अधीनस्थ अधिकारी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं,हां यह बात सही है कि विभिन्न प्रकार के माफियाओं,कुछ भ्रष्ट सरपंचों,भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है,नेताओं के छर्रों में भी घबराहट देखी जा सकती है,कई व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रहीं हैं और उन व्यवस्थाओं में शामिल गलत लोग छटपटा रहे हैं क्योंकि उनके मुख से गरीब का या सरकारी निवाला या तो छीना जा चुका है या छिनने वाला है इस लिए ऐसे लोगों का छटपटाना वाजिब है,खैर एक बात तो माननी पड़ेगी कि मध्यप्रदेश सरकार में भिंड की किस विधानसभा के नेता को खूब तवज्जो दी है ये सार्वजनिक है, लहार विधायक गुड्डू शर्मा अबतक 100 करोड़ के कार्य ला चुके हैं,लेकिन ने नेता इसकी होड़ नहीं करेंगे वो तो अपने आसपास के घेरे में लोकप्रिय रहना पसंद करते हैं और शिकायतों में वक्त जाया कर रहे हैं कर करें ये उनका अधिकार है और उन पर मानसिक दबाव भी क्योंकि उनके छर्रे उन्हें चैन से जीने नहीं दे रहे हैं,जबकि नेताओं को चाहिए कि वो अपनी विधानसभा के लिए, बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य,गरीबों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान दें,खैर हमारा काम है लिखना ताकि सनद रहे कि हमें आगे कैसे लोग अपने लिए चुनने हैं,नेताओं को चाहिए कि माननीय मुख्यमंत्री को माफियाओं के भेष में पनप चुके कार्यकर्ताओं का प्रस्तुतिकरण बंद करना होगा,हो सकता है आप हमारी बात से सहमत न हो लेकिन जिले में बदलाव दिख रहा है तो हमारा फर्ज है गलत को गलत और सही को सही कहना,और हमारे भिंड के पानी की तासीर है कि वो सच को सच कहने का माद्दा रखती है।
एक अदना सा पत्रकार,🙏
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन