भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर8अक्टूबर24* युवक संघ के द्वारा तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडाल की प्रस्तुति
भागलपुर बिहार में इस बार मारवाडी पाठशाला में दुर्गा पूजा कुछ खास होने वाली है ,युवक संघ ने तिरुपति बालाजी मंदिर की अद्भुत प्रतिकृति तैयार करने की ढाणी है और इसका निर्माण कर रहे हैं कोलकाता के कारीगर जो इस बार भागलपुर आकर इसे साकार कर रहे हैं,5 अगस्त से थर्मोकोल पर मंदिर की डिजाइन शुरू की गई थी और इसमें करीब 3000 बॉस का इस्तेमाल किया गया है,इसमें कलकत्ता के कारीगर जो इस बार इसे साकार कर रहे है करीब 30 से 35 कारीगर लगे हुए हैं, तिरुपति बालाजी मानव जाति की रक्षा करने के लिए अवतरित हुए थे आपको याद है पिछले साल का वेटिकल सिटी पैलेस वाला पंडाल शानदार होगा कोलकाता की यह कलाकार पहले भी व्हाइट हाउस दक्षिणेश्वर कली मंदिर और जैसे पंडाल बना चुके हैं इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर चलेगी, बंगाली रीति रिवाज के साथ मां दुर्गा को सप्तमी और अष्टमी को खिचड़ी, नवमी को पुलाव, और दशमी को दही चूड़ा का भोग चढ़ाया जाएगा। इस बार का पंडाल उससे भी ज्यादा शानदार होगा कोलकाता की यह कलाकार पहले भी व्हाइट हाउस पंडाल बना चुके हैं इस साल की शारदीय नवरात्रि के साथ भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है ,जिनके बारे में कहा जाता है कि वह कलयुग में मानव जाति की रक्षा करने के लिए अवतरित हुए पंडाल इस बार का पंडाल उससे भी ज्यादा शानदार होगा कोलकाता की यह कलाकार पहले भी व्हाइट हाउस दक्षिणेश्वर कली मंदिर और स्वर्ण मंदिर जैसे पंडाल बना चुके हैं नवरात्रि के साथ बालाजी मंदिर के पंडाल दर्शन के लिए कलयुग बैकुण्ड शहर भागलपुर में।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।