भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर8अक्टूबर24*दुर्गा पूजा को लेकर आज मोहदीनगर दुर्गा स्थान में मां जगदंबा के आवाहन पर हुआ डांडिया
भागलपुर बिहार में आज श्री श्री 108 मोहदीनगर दुर्गा स्थान समिति में मां जगदंबा कि आज छह पूजा के दिन मां जगदंबा का आवाहन करते हुए दिखे मोदी दुर्गा स्थान के समाज की महिलाएं बच्चे और पुरुष द्वारा किया गया डांडिया इस स्थान के अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ,उपाध्यक्ष गणेश मालाकार ,लाल साह, दिलीप कुमार पाल ,अशोक कुमार मोदी, राजेंद्र यादव ,सचिव प्रफुल्ल चंद्र सिंह, संयुक्त सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार शाह, अमन ठाकुर ,सुदर्शन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार ,अनिल कुमार साह ,राजेश कुमार लाल, भारत भूषण चौधरी ,राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष भारत कुमार गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष रवि कुमार इत्यादि समिति के लोग इस डांडिया में शामिल थे। डांडिया में दिव्या कुमारी ,लाडो ,महक ,सृष्टि ,रानी इत्यादि महिलाएं समाज की सभी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक से मां का आवाहन करते हुए डांडिया नृत्य किया गया ।इधर समिति के अध्यक्ष का कहना हुआ ,स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम छह पूजा को किया जाएगा ।नटराज डांस एकेडमी एवं नित्यम डांस के द्वारा नृत्य डांस सप्तमी पूजा को किया जाएगा ,अष्टमी एवं नवमी पुजा को मां भगवती का जागरण का आयोजन किया गया है, दसवीं को कला सांस्कृतिक संगठन श्री कृष्णा क्लब एवं रंग ग्राम के द्वारा नाटक का मंचन निर्मल ग्रुप एवं नटराज डांस एकेडमी के द्वारा नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा और एकादशी के दिन प्रतिमा को जल में प्रभाह किया जाएगा मोदीनगर दुर्गा स्थान प्रांगण से शीतला स्थान चौक से पूर्व गंगटा पोखर कोड गेट के पास सुबह 7:00 से 2:00 तक किया जाएगा। जिसमें बड़े ही श्रद्धा पूर्वक डांडिया का नृत्य करते हुए समाज की महिलाएं बच्चे पुरुष शामिल रहते हैं उधर जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग देखने को मिला।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*