*ब्रेकिंग_न्यूज़*
कहलगांव भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर7जून25* कहलगांव बना जामताड़ा*कहलगांव के ठग गिरोह कई प्रदेश के लोगों को लगा रहे लाखो का चुना*
*सिर्फ_OTP_भेज_कर_खाली _किये जा रहे लोगों के अकाउंट,*
*साइबर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, कहलगांव में हैं गिरोह सक्रिय, कौन है सरगना ?*
*सरगना को किसका है संरक्षण प्राप्त #सीबीआई #ED करें जांचI*
*पीड़ित युवक ने बताया #15%_कमीशन का लालच देकर #इंदौर और #मुर्शिदाबाद से आये लाखों रुपए, पुलिस कर रही लगातार छापेमारी*
*सिर्फ #OTP भेज कर खाली किये जा रहे लोगों के अकाउंट, साइबर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, कहलगांव के कई ठग शामिल*
#साइबर_अपराधी_कर_रहे_15% #कमीशन का लालच देकर ग्रामीण क्षेत्र के खाते का इस्तेमाल* बिहार के भागलपुर जिले में नए तरीके से साइबर अपराध का नया खेल सामने आया है जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहलाकर फुसलाकर 15% कमीशन का लालच देकर ग्रामीणों का खाता ले लिया जाता हैं और ठगी के लाखो रुपए मंगाए जा रहे हैं I
गिरोह के सदस्य कहलगांव शहरी क्षेत्र के दूर दराज वाले गांवों में जाते हैं और सीधे-साधे ग्रामीणों को बहलाकर रुपियो का लालच देकर बैंक खाता ले लेते हैं अगर किसी घर में चार या पांच अकाउंट है तो सभी अकाउंट में लाखों लाख रुपए मंगाकर सामने वाले को 15% कमिशन देते हैं और गिरोह के सदस्य 5 से 10% कमीशन पर काम करते हैं I आए दिन किसी न किसी रेस्टोरेंट में गिरोह के सदस्य लाखों लाख रुपया उड़ाते नजर आते हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में मौजूद हैI
#देश_के_कई_राज्यों से कैसे और किस तरह कहलगांव पहुंच रहे ठगी के लाखों रुपए
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव से बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जो काफी गंभीर मामला है, जी हां हम बात कर रहे हैं, बिहार के कहलगांव के साइबर ठगी करने वाले ठग के फार्मूला का, फार्मूला ये हैं की सबसे पहले गिरोह के सरगना वैसे व्यक्ति का अकाउंट नंबर ऊपर करते हैं जो बिहार के बाहर का हो और जिसमे काफी रूपया मौजूद हो फिर उस खाताधारक व्यक्ति के अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर अकाउंट से रुपये निकालकर आटोमेटिक ग्रामीणों के खाते में आ जाते हैंI
#कैसे_खुली_मामले_की_पोल
पीड़ित ग्रामीण युवक जो की कहलगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, पीड़ित युवक से साइबर ठग गिरोह के सदस्य ने संपर्क किया और बहला फुसलाकर 15% का कमीशन का लालच देकर पीड़ित ग्रामीण युवक के खाते में पश्चिम #बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक लाख और #मध्यप्रदेश के इंदौर से पचास हजार रुपए ठगी कर मंगाए गए, रुपए आने के बाद ग्रामीण युवक ने रुपए निकाल कर साइबर अपराधियों को देना शुरू कर दिया, इसी बीच ग्रामीण युवक का खाता बैंक द्वारा फ्रीज ( Lock ) कर दिया गया, जब खाता धारक ग्रामीण युवक खाता ठीक करवाने बैंक पहुंचा तो बैंक के पदाधिकारी ने बताया कि खाते में ठगी के रुपए आए हैं जिसकी जानकारी बैंक को प्राप्त हुई है इसलिए खाते को फ्रीज कर दिया गया हैI इसी बीच ग्रामीण युवक के मोबाइल पर मुर्शिदाबाद बंगाल से एक व्यक्ति का कॉल आता है और वह बताता है कि उसके मोबाइल में सिर्फ ओटीपी आया था और तुरंत खाते से एक लाख निकल गए जो कि आपके खाते में पहुंचे हैं वह एक लाख आप लौटा दे और ठगी के शिकार हुए बंगाली व्यक्ति ने मुर्शिदाबाद प्रशासन में शिकायत कर दी I
साइबर क्राइम धोखाधड़ी की जानकारी होने की बात जब ग्रामीण युवक को पता चली तो वह अचंभित हो गया और इसकी जानकारी गिरोह के सदस्य को दिया और मामले से निकालने की बात कही, लेकिन साइबर ठग के द्वारा पीड़ित युवक को बताया गया की गिरोह में शामिल एक व्यक्ति का पहुंच बड़े-बड़े लोगों और सफेदपोशो से पहुंच हैं और सेटिंग है जिसका फोटो फेसबुक में लगातार आते रहता हैं वह तुमको बचा लेगा घबराने की बात नहीं हैI इसी तरह कहकर साइबर अपराधी कुछ दिन पीड़ित युवक को बहकाते रहे और साइबर ठग पीड़ित युवक को अपनी कार से लेकर कभी खगड़िया तो कभी भागलपुर जाना शुरू कर दिया, हालांकि वह #खगड़िया और #भागलपुर कहां लेकर जाता था यह जांच के आधार पर स्पष्ट हो पाएगाI
पीड़ित युवक पर भागलपुर साइबर थाने की तेजतर्रार साइबर भागलपुर पुलिस का कार्रवाई होना प्रारंभ हो गया तो ग्रामीण युवक साइबर अपराधियों से रुपया वापस मांगना शुरू कर दिया तो साइबर अपराधियों से वापस मांगा तो फोन उठाना भी बंद कर दिया और पीड़ित ग्रामीण युवक का मोबाइल न. और व्हाट्सएप भी ब्लॉक कर दियाI
*भागलपुर साइबर पुलिस की कार्यवाही से डरकर अब साइबर ठगी करने वालो ने भी झाड़ा पल्ला*
साइबर अपराधी ने ग्रामीण युवक का साथ छोड़ दिया और रुपए लौटाने से मना भी कर दिया, पीड़ित युवक 15% कमीशन के लालच में आने के कारण पीड़ित का अपना अच्छा खासा चालू काम-धंधा चौपट हो गयाI
#लिखित में दी #साइबर_थाना में पीड़ित ने मामले की जानकारी
पीड़ित युवक ने इस मामले की सूचना साइबर थाना भागलपुर को दी है और बताया की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैI
आगे क्या है पूरा मामला देखे और सुने कहलगांव के एक ग्रामीण युवक के साथ कैसे बीती ठगी की घटना:-
नोट :- पत्रकार के द्वारा यह न्यूज़ काफी जोखिम लेकर और पूरी अनुसनधान करके बनाया गया हैंI अगर सीबीआई ED के द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कई सफेदपोश भी जद में आ सकते हैं I #जय_हिंद
#वन्देमातरम
#भारत_माता_की_जय
More Stories
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*
उत्तराखंड09अगस्त25*इस दृश्य को देखकर रोंगेटे खड़े हो गए। राहत कितनी तेजी से कितने आधुनिक तरीके से उत्तराकाशी में पहुंचाई गई।
*🏵️लखनऊ09अगस्त25*/संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एडिशनल एसपी (ASP) बन गए हैं।