July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर5जुलाई24*एक साल से परेशान ग्रामीण वार्ड नंबर 42 अलीगंज गंगटी के नाले के पानी में आते जाते

भागलपुर5जुलाई24*एक साल से परेशान ग्रामीण वार्ड नंबर 42 अलीगंज गंगटी के नाले के पानी में आते जाते

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर5जुलाई24*एक साल से परेशान ग्रामीण वार्ड नंबर 42 अलीगंज गंगटी के नाले के पानी में आते जाते और गंदे पानी से बीमारी की संभावना

भागलपुर बिहार के वार्ड नंबर 42 चेतू तेली लेने अलीगंज गंगटी, न्यू ठाकुरवाड़ी के सामने करीबन एक डेढ़ साल से गंदा पानी नाला का और लैट्रिन का पानी जमा हुआ रहता है, लेकिन ग्रामीण बहुत परेशान है, उन लोगों का कहना है कि जब इलेक्शन आता है तो वोट मांगने आते हैं उसे समय से अभी तक हम लोग नाली के गंदे पानी में घर के सामने से नित्य प्रतिदिन आते जाते रहते हैं जिसमें एक टेंपो चालक जो की अपना टेंपो लेकर उसे नाले के पानी में गिर चुके हैं इतना ही नहीं भागलपुर की मेयर साहिब डॉक्टर वसुंधरा लाल 15 दिन पहले आश्वासन देकर उसे रोड को पीसीसी करीबन 300 फीट बनाने का और नाला 200 फीट बनाने के लिए मापी भी कराया गया है लेकिन वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद सहयोग प्रसाद शाह उनका कहना है कि हमने कई बार आवेदन देकर उसको पीसीसी बनाने का दिया है लेकिन अभी तक उसका कोई प्रोजेक्ट नहीं आया है,नाला का पानी का निकासी भी बिल्कुल नहीं होता है इससे बीमारी की भी संभावना बहुत काफी उसे मोहल्ले में बड़ी हुई है लेकिन यह भागलपुर स्मार्ट सिटी है अभी तक उसे रोड के गंदे पानी को एक डेढ़ साल से नहीं निकल गया है ग्रामीण का कहना है कि अगर पीसीसी रोड नहीं बनेगा तो इस अब हम लोग रुकेंगे नहीं इसमें प्रशासन की सहायता और डीआईजी ,डीएम को भी आवेदन लिखकर करके देंगे जिसमें ग्रामीणों में जयप्रकाश शाह उर्फ विलायती शाह ,अमर शाह ,राजेश शाह ,मुन्नीलाल शाह, शीलढर तांती ,रेणु देवी ,आकाश तांती, पप्पू साह इत्यादि लोग मौजूद थे वार्ड पार्षद क्या कहना हुआ कि हम कार्यालय नगर निगम में इसका आवेदन कई बार दे चुके हैं जिसमें नाल 3000 फीट नाला 3 * 3 फिट घंटी कुट्टी तक एवं तीन पुलिया का निर्माण मिट्टी भराई 2 फीट एवं लेवल सहित ढक्कन सहित का निर्माण के लिए आवेदन दिए हुए हैं। और ग्रामीणों का कहना है की पार्षद के द्वारा हम लोग के बस्ती से वोट नहीं मिला है इसलिए काम नहीं होगा महिलाओं का कहना है अगर हम लोग ने वोट नहीं दिया तो पार्षद जीते कैसे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.