July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर3नवम्बर23* देश के सात शहरों में करदाता केंद्र (टैक्सपयेर्स हब) स्थापित करने का निर्णय लिया

भागलपुर3नवम्बर23* देश के सात शहरों में करदाता केंद्र (टैक्सपयेर्स हब) स्थापित करने का निर्णय लिया

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता( यूपी आजतक)

भागलपुर3नवम्बर23* देश के सात शहरों में करदाता केंद्र (टैक्सपयेर्स हब) स्थापित करने का निर्णय लिया

श्री निखिल चौधरी, प्रधान आयकर आयुक्त, भागलपुर ने बताया कि आयकर विभाग ने सक्रिय पहल के प्रयास के क्रम में देश के सात शहरों में करदाता केंद्र (टैक्सपयेर्स हब) स्थापित करने का निर्णय लिया है, जो कि क्रमशः गोरखपुर, भागलपुर, भीलवाड़ा, कटक, झाँसी, शिलांग तथा विशाखापत्तनम हैं। यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि इस श्रृंखला में भागलपुर शहर का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर विभाग के द्वारा सैंडीस कंपाउंड, भागलपुर में दिनांक 24, 25 और 26 नवम्बर, 2023 को किया जाना है।इस टैक्सपेयर्स हब का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में कर साक्षरता को सरलीकृत रूप में देना है जो कि परस्पर संवादात्मक (interactive) एवं सूचनात्मक (informative) होगा। टैक्सपयेर्स हब (करदाता केंद्र) में कई मंडप ( किओस्क ) की व्यवस्था की गयी है। इसमें करदाताओं को कर से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण सूचनाओं को प्रदान करने के साथ ही साथ उनके कर दायित्वों के विषय में उन्हें जागरूक किया जायेगा। इसके अतिरिक्क एक जनव्यथा मंडप की भी व्यवस्था की गयी है जिसमें करदाताओं के कर सम्बंधित मामलों में सहायता प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम टियर 2 टियर 3 शहरों में कर जागरूकता फैलाने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु एक केंद्र के रूप में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि करदाताओं की सेवाएं प्रदान करने और स्वैच्छिक कर अनुपालन में आसानी के सन्दर्भ में विभाग की दृश्यता का प्रदर्शन किया जा सके।युवाओं की कर जागरूकता हेतु एक शैक्षिक पटल (Educational Kiosk) की भी व्यवस्था की जाएगी जिसमें कर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जीवंत कोना (vibrant corner) की भी व्यवस्था होगी। जिसमे कराधान की बुनियादी ज्ञान से परिचित कराने हेतु कुछ कॉमिक बुक्स, बोर्ड गेम्स, जादूगरी आदि आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक / मूक अभिनय, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला/ पेंटिंग/ कैरीकैचर से सम्बंधित कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके द्वारा जीवन के प्रारंभ में ही युवाओं में वित्तीय साक्षरता की नींव डालने का प्रयास किया जायेगा, जिससे कि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर दायित्वों का निर्वाहन त्रुटिरहित एवं सुगमतापूर्वक तरीके से कर सकें।इस टैक्सपयेर्स हब (करदाता केंद्र) के ब्रोशर स्टैंड पर करदाताओं को आयकर कराधान से सम्बंधित समय-समय पर आने वाली समस्याओं यथा पैन, आयकर विवरणी की फाइलिंग, टी.डी.एस. कटौती / टी.सी.एस. संग्रहण, नगद लेन-देन इत्यादि से सम्बंधित सूचनाप्रद पुस्तिका भी उपलब्ध रहेगी।श्री निखिल चौधरी, प्रधान आयकर आयुक्त, भागलपुर ने भागलपुर के सभी नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 24, 25 और 26 नवम्बर, 2023 को सैंडीस कंपाउंड, भागलपुर में उपस्थित होकर अपनी अमूल्य भागीदारी दें, जिससे कि वे इस अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के क्रम में जिम्मेदार करदाता के रूप में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।आयकर विभाग का यह कार्यक्रम अपनी मूल भावना प्रत्येक आयकर दाता, एक राष्ट्र निर्माता को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है।इस अवसर पर श्री नितिन कुमार, आयकर अधिकारी (मुख्यालय), श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, आयकर अधिकारी (A.U) और कुमार रविशंकर, आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) सहित आयकर विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.