July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर29सितम्बर24दुर्गा पूजा लेकर शांति समिति की बैठक मोजाहिदपुर थाना में आयोजित

भागलपुर29सितम्बर24दुर्गा पूजा लेकर शांति समिति की बैठक मोजाहिदपुर थाना में आयोजित

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर29सितम्बर24दुर्गा पूजा लेकर शांति समिति की बैठक मोजाहिदपुर थाना में आयोजित

भागलपुर बिहार में आज मोजाहिदपुर थाना के प्रांगण में थाना अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया जब के धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया बैठक में शांति समिति के अलावा नगर निगम के सम्मानित पार्षद एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए दुर्गा पूजा शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न करने के लिए एवं विसर्जन शोभा यात्रा में सभी सदस्यों ने अपने-अपने इलाकों में मौजूद रहेंगे और विसर्जन शोभायात्रा में सभी लोग प्रतिमा के साथ चलेंगे इस मौके पर सभी सदस्यों ने कई त्यौहार के पहले साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मती एवं जनरेटर द्वारा गोरहट्टा चौक स्टेशन चौक हिंदुस्तान प्रेस के सामने एवं स्टेशन चौक से पार्वती चौक स्टेशन चौक से गुड़हट्टा चौक एवं अन्य स्थानों पर के साथ-साथ लाइटिंग लगाने की मांग की है एवं विधि व्यवस्था द्वारा पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग की मांग की गई है इस मौके पर मौजूद श्री गोविंद अग्रवाल महबूब आलम श्यामल पप्पू सतनारायण सा अनवर खान श्री राजीव रंजन मोहम्मद मेहताब श्री संजय हरि मोहम्मद इम्तियाज श्री चंदन कुशवाहा मोहम्मद आफताब श्री चंदन शाह मोहम्मद शाहिद श्रीमती उषा देवी मोहम्मद मिंटू कुरैशी के अलावा काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.