भागलपुर29नवम्बर2022*विधायक अजीत शर्मा है तो निश्चिंत रहिए- हर वर्ग का विकास जारी रहेगा :- ओम प्रकाश उपाध्याय
_____________________
बिहार कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा- भागलपुर के विधायक जब तक अजीत शर्मा है तब तक हर वर्ग का विकास जारी रहेगा।अजीत शर्मा समाज के सभी वर्गों को सम्मान देते हैं। शुरू से ही सभी के भलाई के लिए काम किया है।वही बीजेपी के विधायक ने तो अपने समय में भागलपुर में विकास का काम ठप करने का काम किया है। उन्होंने कहा अजीत शर्मा के आने के बाद से मतदाता भी जात पात छोड़कर विकास कार्यों की बात कर रहे हैं।
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें