भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर28नवम्बर24*एकदिवसीय नियोजन मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन*
भागलपुर 27 नवम्बर 2024. जिला स्कूल भागलपुर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर, श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन – सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यर्थियों, नियोजकों एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नियोजन का अर्थ यह नहीं है कि हम बाहर कहीं नियोजित हों, जब हम स्वयं अपना रोजगार करते हैं और स्व नियोजित होते हैं, वह भी नियोजन है।
नियोजन के लिए आवश्यक है कि हम अपने स्किल को डेवलप करें और स्किल को अपग्रेड करने के लिए सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम चलाया है। सरकार रोजगार तलाशने के लिए निश्चय सहायता भत्ता भी दे रही है।
स्किल को अपग्रेड करने के लिए जीविका, आर सेटी एवं उद्योग विभाग द्वारा भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अपने आप को इतना काबिल बना लें कि नियोजन एजेंसियां खुद उनकी तलाश करें। चार-चार कंपनियां उन्हें जॉब ऑफर करें और कहे कि आप हमारे यहां हीं काम करें।
उन्होंने नियोजन विभाग के अधिकारियों को कहा कि आप ऐसा प्रशिक्षण दें कि जो भी कंपनियां यहां आएं वे यहां से खाली न जाएं और जो बच्चे नियोजित हों उन्हें विभिन्न कंपनियों उनको ऑफर दे तथा ऊंची सैलरी पर वे यहां से जाए। उन्होंने नियोजन पदाधिकारी को कहा कि नियोजन मेला आयोजित करने से पहले इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। इसके लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार कराया जाए।
साथ ही नियोजन मेला में आने वाले कंपनियों से उनकी आवश्यकता की जानकारी ली जाए उन्हें किस प्रकार के मानव बल की आवश्यकता है तथा इसे और ऑनलाइन किया जाए। ताकि उनका उनकी आवश्यकता क्या है, यह पहले से जानकारी रहे युवाओं को और उनको यहां से खाली हाथ न जाना पड़े ।
उन्होंने अगले नियोजन मेला के लिए वर्तमान नियोजन मेला से चार गुना अधिक रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं के स्किल्ड डेवलप्ड करने के लिए कंपनियों के आवश्यकता अनुसार निबंदित युवाओं के लिए रेशम भवन या सैंडिस कंपाउंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए एवं बाजार की मांग के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षित किया जाए।उन्होंने नियोजन मेला में शामिल कंपनियों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे भी बता दें कि उन्हें किस प्रकार के प्रशिक्षित युवा की जरूरत है।
इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त छात्र /छात्राओं ने अंग्रेजी एवं हिंदी में कुशलता पूर्वक अपनावक्तव्य दिया।
कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत त्रैमासिक प्रशिक्षण प्राप्त उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को जिलाधिकारी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों में खुशी कुमारी, निलेश कुमार, अंशु कुमारी, द्रक्षआ परवीन, बी यासमीन, मोहम्मद शाहजहां, वैष्णवी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, अचिंत्य सिंह, मिथुन कुमार, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, अभिनव कुमार, कोमल कुमारी, दानिश फातिमा, कृषिका कुमारी, किरण कुमार, वजेफर ईमाम, निशा कुमारी रमन कुमार, नेहा कुमारी, सैमा आदम, ऋषभ कुमार, आशिका कुमारी, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, मोहम्मद सोहेल अख्तर, आशिया, रिंकी और अन्नू कुमारी शामिल थीं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ नियोजन मेला में लगाए गए लगभग 40 स्टॉल का निरीक्षण कर उनकी गतिविधियों का फीड बैक लिया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उपनिदेशक नियोजन सुधाकर राव, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के सहायक निदेशक सह प्राचार्य श्री विकास कुमार, सहायक निदेशक नियोजन श्री भरत जी राम एवम् कौशिक मयंक सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*