ब्रेकिंग न्यूज
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता( यूपी आजतक)
भागलपुर28नवम्बर23*मौसरे जीजा ने कुवाँरी 17 वर्षीय लड़की को बना दिया माँ, दोनो की गलती आयी समाज के सामने
अनु कुमारी उम्र 17 साल लगभग पिता विपिन शर्मा माता पार्वती देवी जो की सकुल्ला चक शर्मा टोली निवासी हैं आज सुबह 11:00 बजे घर में ही समय से पहले 5 महीने के अंदर में एक लड़की को दिया जन्म जैसा की अनु कुमारी के मां का कहना हुआ कि कुछ दिन पहले हमको अनु को बोली मुझे डेट नहीं हुआ है लेकिन आज अनु कुमारी ने एक नवजात शिशु जो की लड़की है उसको जन्म दिया है घर में ही तब जाकर के मनोज शर्मा जोकि मौसेरी जीजा जी लड़की के हैं उन्हीं के द्वारा यह गलत काम किया गया था जो की महेशपुर अलीगंज का निवासी है उम्र 38 बरस का है उनकी शादी हो चुकी है और इनको बाल बच्चे भी हैं और मौके पर प्रशासन बरगंज को मालूम पड़ा तो उनके घर पर आकर मनोज शर्मा को पूछताछ के लिए थाना ले गई और अनु कुमारी को प्रशासन के द्वारा इंजरी काटकर उसे सदर हॉस्पिटल भेजा गया।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।