भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर28नवम्बर23*मोजाहिदपुर थाना प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया
भागलपुर बिहार में मोजाहिदपुर थाना के प्रभारी सुबोध कुमार के जगह पर नए थाना प्रभारी देवानंद पासवान जी ने कल रविवार को मोजाहिदपुर थाना में पदभार ग्रहण किया, जिसमे वार्ड नंबर 40 के बदरुद्दीन उर्फ चुना वार्ड नंबर 45 के धीरज कुमार और कई संस्थाओं के लोग उनको सम्मानित करने के लिए थाना पहुंचे और बुके माला और मिठाई देकर उनको सम्मानित किया फिर शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने भी बुके माला पहनकर और मिठाई खिलाकर थाना अध्यक्ष मुजाहिद पुर के नए देवानंद पासवान को अपना नया पदभार संभालने में सम्मानित किया और कई संस्थाओं के लोग भी उनको सम्मानित करने के लिए थाना पहुंचे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 26 अप्रैल 25* हत्या कांड में टॉप 10 वांटेड 02 इनामियाँ अभियुक्त गिरफ्तार।
मथुरा26 अप्रैल 25*“Operation Conviction”*ऑपरेशन कन्विक्शन”*
मथुरा 26 अप्रैल 25*पुलिस मुठभेड*थाना गोविन्द नगर, मथुरा*