पीरपैंती भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर27मार्च24*डी जे बजाने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोली फायरिंग
पीरपैंती थाना छेत्र के ग्राम दुबौली गांव में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट और गोली फायरिंग
कल दिनांक-26/03/24 को ग्राम-दुबौली थाना-पीरपैती जिला-भागलपुर में दो पक्षों के बीच डी०जे० बजाने को लेकर मारपीट एवं गोली फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से अदित्य नाथ दुबे उर्फ बबुआ दुबे को नशे के हालत में एवं दूसरे पक्ष से अविनाश कुमार उर्फ कन्हैया दुबे को गिरफ्तार किया गया, साथ ही एक लायसेंसी कट्टा , 1 लाईसेंसी राईफल (एक्सपायर डेट) , एक देशी कट्टा, विभिन्न बोर का कुल 81गोली , 107 खोखा, 01 मैग्जीन, एक आर्म्स लाइसेंस बुक, एक डी० जे० मशीन-, चार डी० जे० बॉक्स भी बरामद किया है। छापेमारी दल में पुलिस उपाधिक्षक अर्जुन कुमार गुप्ता कहलगाँव अनुमंडल-02,पु०नि० के०के० सिन्हा, CRPF एवं सशस्त्र बल G-60 , पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नीरज कुमार, पीरपैती थाना , पु०अ०नि० अभिनाष राय, पीरपैंती थाना , पु०अ०नि० भुपेन्द्र प्रसाद यादव, पीरपैंती थाना, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह, पीरपैती थाना, पु०अ०नि० संजय कुमार महाराज, पीरपैंती थाना,परि०पु०अ०नि० अरविंद कुमार, पीरपैंती थाना,परि०पु०अ०नि० बबलू कुमार पीरपैती थाना,स०अ०नि० पुरुषोतम झा, पीरपैती थाना,स०अ०नि० शभु शरण सिंह, पीरपैंती धाना,सशस्त्र बल, पीरपैती थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे ।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*