भागलपुर27जून2023*पुलिस की अबैध बसूली, अबैध खनन एवं ओवर लोड के खिलाफ बिहार ट्रक ऑनर असोसिएशन ने खोला मोर्चा, कहा-जल्द होगा पूरे सूबे में चक्का जाम*
भागलपुर,पुलिस की अवैध वसूली अवैध खनन एवं ओवरलोड के खिलाफ बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक का आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया, बैठक में विभिन्न जगहों से आए ट्रक ओनर ने कहां कि एनएच 80 पर अवस्थित कुछ थानों को छोड़कर लगभग सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने दलाल के माध्यम से व्यवसाईक वाहनों की धड़ल्ले से अवैध वसूली कराई जाती है उन्होंने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर भी ट्रक एसोसिएशन काफी परेशान है जिसको लेकर आज की बैठक में लगभग 18 जिले के लोग पहुंचे थे, भागलपुर जिला से लगभग 18 जिले की गाड़ियां गुजरती है लगभग सभी जिले की शिकायत ट्रक मालिकों से लिखित या मौखिक मिल रही है कि भागलपुर जिले के जगदीशपुर कजरेली शाहकुंड बाथ जीरोमाइल सबौर शिवनारायणपुर एवं सनहौला आदि जगहों पर माइनिंग एक्ट के नाम पर एवं शराब जांच करने के नाम पर गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली की जाती है यह कहीं से सही नहीं है इसके जिम्मेदार जिला के मुखिया जिला अधिकारी हैं अगर वह पुलिस महकमे को मजबूत कर दें और सही से कार्य कराएं तो शायद ट्रक चालकों को इस तरह बेवजह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी, वही बिहार ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोग पुलिस के इस रवैया से काफी नाखुश और परेशान हैं इस तरह के गंदे रवैया में सरकार का भी हाथ है वहीं उन्होंने कहा अगर इन पहलुओं को ठीक नहीं किया जाता है तो हमलोग आंदोलन करेंगे वही उन्होंने कहा कि जो सरकार हम लोगों की बातें मानेगी हम लोग उन्हीं का साथ देंगे, ट्रक मालिकों को जितनी कमाई नहीं हो रही इतना घाटा ही हो रहा है वहीं उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला अधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा कई गणमान्य पदाधिकारियों की इसकी लिखित सूचना देंगे फिर भी हम लोगों की बातें नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा और पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भानु शेखर प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष, रामनारायन सिंह संरक्षक, दीपनारायन सिंह (दीपक) जिलाअध्यक्ष भागलपुर जिला ट्रक ऑनर असोसिएसन, राजा प्रसाद वरीय उपाध्यक्ष, लाल बहादुर सिंह मुकेश कुमार यादव आलोक कुमार सचिव राजेश कुमार यादव के अलावे दर्जनों बिहार ट्रक एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
वही भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक ने कहा कि जब तक पुलिस के द्वारा अवैध उगाही अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन को लेकर तंग करना बंद नहीं किया जाएगा तब तक ट्रक एसोसिएशन वाले शांत नहीं बैठने वाले अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग पूरे सूबे में चक्का जाम कर देंगे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)