सबौर भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर26मई24*बिहार कृृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रागंण में आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।
(26.05.2024)
बिहार कृृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रागंण में आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता – 2024 का उद्घाटन आज दिनांक 26.05.2024 को माननीय कुलपति महोदय, डाॅ॰ डीÛ आरÛ सिंह द्वारा विधिवत शुभांरभ स्वयं बैटिंग करके किया गया । सभी प्रतिभागियों को निष्ठा और अनुशासन पूर्वक खेलने की शपथ दिलायी गई। उद्घाटन समारोह में निदेशक छात्र-कल्याण ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और अगले तीन दिनों के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता – 2024 के लिए शुभकामनाऐं दी। माननीय कुलपति ने प्रतिभागियों को तन्मयता से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने को कहा और उन्हें टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं । माननीय कुलपति ने अपने संबोधन में कहा की खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, पढाई के साथ-साथ आपके सर्वांगीण विकास के लिए खेल में अव्वल रहना बहुत जरूरी है। इस कड़ी में माननीय कुलपति ने बिहार के महान खिलाड़ियों के योगदानों को याद किया एंव प्रतिभागियों को उनसे प्रेररणा लेने की बात कही।
क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन का शुभारंभ बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के पीÛजीÛ (स्नातकोत्तर) टीम ं बनाम महिला फैकल्टी (शिक्षक/वैज्ञानिक) टीम के बीच खेला गया। जिसमें महिला शिक्षक टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, पीÛजीÛ (स्नातकोत्तर) टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 02 विकेट खोकर 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला शिक्षक की पूरी टीम 05 विकेट खोकर 61 रन बनाकर ओवर की समाप्ति हो गई। जिसमें पीÛजीÛ (स्नातकोत्तर) टीम को विजेता घोषित किया गया तथा पीÛजीÛ/पीÛएचÛडीÛ टीम के रिचा रघुवंशी को प्लेयर आॅफ द मैच चुने गये।
अगला मैच सोमवार को कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर (सीÛएÛबीÛटीÛ) बनाम स्नातक (यूÛजीÛ) टीम के बीच आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम के उद््द्याटन समारोह में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा, निदेशक अनुसंधान, निदेशक प्रसार-शिक्षा, निदेशक कार्य एवं संयंत्र, कुलसचिव, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र, वरीय वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर, सभी विभागाघ्यक्ष, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद थे। मैच में निर्णायक की भुमिका में श्री अमित कुमार, डाॅÛ वाईÛकेÛ सिंह एवं डाॅÛ टीÛ चट्ठोपाध्याय थे एवं स्कोरिंग में श्री शशि कान्त शशि, दीपेन्द्र कुमार एवं आकाश अम्बानी के द्वारा किया गया।
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा