भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर26मई24*प्लेटफार्म नंबर 1 पर वेटिंग हॉल में शौचालय की मनमानी ढंग से रुपया लेते हैं
भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर वेटिंग हॉल में माधुरी इंटरप्राइजेज जोकि शौचालय है जिसमें यात्रियों से मनमानी ढंग से पैसा लिया जाता है कई बार इसकी कंप्लेंन भी पैसेंजर ने की है ।लेकिन फिर भी मनमानी ढंग से पैसा लेते हैं जबकि पेशाब करने का ₹2 फिक्स है लेकिन पेशाब करने का भी ₹10 लिया जाता है और शौचालय का ₹2 फिक्स है फिर भी पैसेंजर से ₹10 लिया जाता है पूछे जाने पर यात्रियों से लड़ जाते हैं । जबकि रेलवे का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन फिर भी मनमाने ढंग से पैसा लेते हैं। जबकि रेलवे के उच्च पदाधिकारी हफ्ते में निरीक्षण करने भागलपुर रेलवे स्टेशन का आते हैं लेकिन इस चीज पर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं है की पैसेंजर से मनमाना ढंग से रुपया लिया जाता है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा