भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर26जुलाई23*सीएसपी संचालक को मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने मारी 2 गोलियां, पैसे से भरा बैग लूटकर अपराधी हुआ फरार*
भागलपुर, के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर सुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर सीएसपी संचालक अभिषेक कुमार को मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने दो गोली मारकर घायल कर दिया और सीएसपी संचालक से 93 हजार लूट कर फरार हो गए। घायल के भाई का कहना है कि उनका भाई शाहकुंड स्टेट बैंक से पैसा लेकर सुल्तानपुर सीएसपी जा रहा था। इसी क्रम में पहाड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों के द्वारा सीएसपी संचालक को दो गोली मार दिया गया और पैसे से भरा बैग लूटकर अपराधी फरार हो गए। वहीं घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*