भागलपुर से रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर25जुलाई2023*राजकीय मध्य विद्यालय मारूफचक गौरा चकी रोड में कई सालों से नाली के पानी से परेशान हैं लोग
अम्बे रोड मारूफचक में राजकीय मध्य विद्यालय मारूफचक गौरा चकी रोड में कई सालों से नाली के पानी से परेशान हैं लोग स्कूल के बच्चे भी नाली के पानी से पार कर जाते है स्कूल, आंगन वारी की महिलाएं भी परेशान रहती है कई बार नगर आयुक्त नगर निगम को भी आवेदन दिया गया लेकिन कोई इस रोड की तरफ ध्यान ही नहीं देते है।क्या यही है स्मार्ट सिटी यही स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ टैक्स बढ़ाने का याद रहता हैं। लेकिन भागलपुर शहर के नागरिक सिर्फ नाले के पानी में हेल कर अपना काम करने के लिए घर से निकल कर स्कूल पहुचना बच्चों को, साग सब्जी खरीदने बाजार जाना,और भी नित्य काम को नाली के पानी से ही गुजरना पड़ता है।नागरिक की मजबूरी यह है कि उनका घर वही पड़ता है।क्या कोई भी ध्यान नही रहता है। नाला कच्ची है न नाला शाही होता है, रोड पर पूरा नाला का पानी जमाव है बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है, नगर निगम का यह सभी चीज़ों पर ध्यान नही पड़ता है।कैसे भागलपुर के नागरिक चलेंगे न पानी न रोड, किसी भी चीज़ की व्यवस्था स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ परेशानी ही परेशानी झेलना पड़ता है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत