भागलपुर25अप्रैल24*मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तैयारी हुई पूरी*
*वीडियो कास्टिंग और माइक्रो ऑब्जरवेशन से सभी मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी पैनी नजर*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण को लेकर 26 अप्रैल को भागलपुर जिला में भी मतदान होना है, जिसके लिए भागलपुर में तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं….जिला स्कूल भागलपुर से बांका लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनावी सामग्री जाएगी वहीं पॉलिटेक्निक बरारी भागलपुर से चार विधानसभा क्षेत्र और नवगछिया इंटर स्कूल से दो विधानसभा क्षेत्र को कंडक्ट किया जाएगा. …वही आज विभिन्न कर्मियों को सुरक्षा कर्मियों को गंतव्य मतदान केंद्र पर रवाना किया जा रहा है ….ईवीएम मशीन व सभी चुनावी सामग्री के साथ सबों को अपने-अपने सुनिश्चित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है …सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक सुविधाएं मुहैया करा ली गई है …फोर्स के लिए बूथ के अलावा जोनल दंडाधिकारी या फिर अन्य दंडाधिकारी के साथ हर समय फोर्स मौजूद रहेंगे….वहीं 1270 बूथों पर वीडियो कास्टिंग होती रहेगी साथ ही माइक्रो ऑब्जरवेशन से भी सुरक्षा व चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पैनी नजर रखी जाएगी….यह जानकारी जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने दी….साथ ही उन्होंने कहा कि इन सारी तैयारी के साथ हमें पूरा भरोसा है कि हमें आम जनता निर्भीक होकर वोट करेगी और मतदान प्रतिशत बढाकर देश में अपने शहर की पहचान बनाएगी वहीं जिलाधिकारी शहर वासियों से अपील भी करते दिखे …. उन्होंने शहर वासियों से कहा कि आपलोग बिल्कुल निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करें , भय का वातावरण हमलोगों ने बिल्कुल समाप्त कर दिया है ….वहीं उन्होंने कहा कंट्रोल रूम भी सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काम करेंगे समस्त अधिकारी इस पर निष्ठा से कार्य करेंगे और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है ….वही किसी भी बूथ पर अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो उसे सेक्टर डंडा अधिकारी तुरंत दुरुस्त करने का काम करेंगे।
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
इलाहाबाद9जुलाई25*न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने यूपी पीसीएस-जे 2022 घोटाले पर प्रस्तुत की प्रारंभिक रिपोर्ट;
बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025