भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)
भागलपुर25अक्टूबर23*माँ दुर्गा की शोभा यात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जन की गई।
आज भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा की विदाई में करते नजर आए मां दुर्गा की प्रतिमा परवती की स्टेशन चौक पर दिन में 2:00 बजे सुजानगंज बाजार वैरायटी चौक खलीफा बाग चौक कोतवाली चौक होते हुए नया बाजार होते हुए शहरी घाट में विसर्जित होगी मां जगदंबा की स्टेशन चौक पर महासमिति के द्वारा बिना यादव और डॉक्टर वसुंधरा लाल के हाथों से आरती प्रतिमा को लगाई गई जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विसर्जन शोभायात्रा में लगा हुआ है करीबन 22 और 23 मूर्ति क्रमबद्ध मुसहरी घाट के लिए प्रवेश करेगी गुरहट्टा चौक जगदंबा चौक रेलवे लोको कॉलोनी अलीगंज मोदीनगर मीरजान्हत साहिबगंज युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला कचहरी चौक आदमपुर चौक लाहरी टोला इत्यादि जगहों की प्रतिमा क्रमबद्ध अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन चौक पर से प्रवेश कर रही है मां की विदाई करते हुए महिलाओं बच्चों और पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाकर मां पर को विदाई देते हुए दिखे।
More Stories
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन
कौशाम्बी29सितम्बर25*राजा दशरथ के स्वर्गवास की सूचना मिलते ही दुखी हुए प्रभु श्री राम*
कौशाम्बी29सितम्बर25*41 वर्षों के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा है पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर*