November 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर24मई24*सन्हौला तीन दिन मे दो सड़क हादसा चार की गई जान कई लोग है जख्मी*

भागलपुर24मई24*सन्हौला तीन दिन मे दो सड़क हादसा चार की गई जान कई लोग है जख्मी*

भागलपुर24मई24*सन्हौला तीन दिन मे दो सड़क हादसा चार की गई जान कई लोग है जख्मी*

सन्हौला भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
हाइवा ओर सीएनजी ऑटो मे टक्कर दो की मौत तीन जख़्मी
सन्हौला थाना क्षेत्र में 3 दिन के अंदर दो सड़क हादसा चार की गई जान कई लोग जख्मी आक्रोशित परिजनों ने थाना से दोनों शव को निकालकर सड़क पर रख कर एक घंटा किया मुख्य मार्ग जाम खबर विस्तार से
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के घोघा मुख्य मार्ग एस एच 84 पर स्थित मुर्गीयाचक गाँव के तालाब के पास हाईवा और सी एन जी ओटो मे जोरदार टक्कर हुई, जिसमें घटना स्थल पर ही ऑटो पर दो यात्री सिंटू सिंह उम्र 27 वर्ष पिता केशो सिंह ओर सन्नी कुमार उम्र 28 वर्ष पिता अशोक सिंह गरभुडीह थाना अमडण्डा निवासी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है वही जख़्मी ज्योति कुमार उम्र 23 वर्ष पिता वकील सिंह,अमर कुमार उम्र,24 वर्ष पिता पिंटू सिंह,नयन कुमार उम्र 25 पिता बिपिन सिंह सभी मिलिक गरभूडीह निवासी है, मौके पर सन्हौला पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची ओर शव एवं क्षतिग्रस्त ऑटो को थाना लाया गया, मौके पर से मामूली जख़्मी घटना स्थल से ही फरार हो गया, घटना की सुचना मृतक परिजनों को हुई मौके पास परिजन थाना पहुँचे ओर आक्रोशित होकर थाना से क्षतिग्रस्त ऑटो ओर दोनों शव को सन्हौला थाना के सामने मुख्य मार्ग पर रख कर मार्ग पर जाम लगा कर पुरे एक घंटा तक परिजनों ने, जमकर हंगामा किया ओर मुआवजे की मांग करने लगे, सुबह के नौ बजे से दस बजे तक मुख्य मार्ग का परिचलन बंद रहा, सुचना पर सन्हौला अंचलधिकारी रजनीशचंद्र राय एवं अन्य पड़ोसी थाना के पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुँचे ओर परिजनों को काफी समझा बुझा कर सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि का अश्वसान पर शांत हुआ तब जाम हटी ओर शव को पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा गया,
क्या था मामला :- प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि मिलिक गरभुडीह गांव से पांचो साथी 19 मई की रात्रि धोरेया थाना क्षेत्र के गौरा गांव बारात गया था बारात मे बरमाला होने के बाद सभी लोग अपना सी एन जी ऑटो पर सवार होकर आपस अपना घर गरभुडीह लोट रहा था की मुर्गीयाचक तालाब के पास घोघा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दीया, जिससे सभी यात्री सड़क पर ही जख्मी होकर बिखर गए, मौके पर सन्हौला पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव एवं क्षतिग्रस्त ऑटो को जप्त कर सन्हौला थाना लाया गया और उचित कार्रवाई कर रही है,
इस दुःखद घटना की खबर सुनकर बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह बोड़ा पाठकडीह पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार साह थाना पहुँचे ओर मृतक परिजनों को सांत्वना दीया ओर सन्हौला प्रखंड एवं अंचल के वरिय पदाधिकारी से मुख्य मार्ग पर हो रहे हादसे पर रोक लगाने हेतु सड़क पर ब्रेकर मुख्य मार्ग से गुजरने वाली वाहन की गति नियंत्रण की मांग की ओर अपने निजी कोष से दोनों मृतक परिजनों को 2000 रूपये की सहायता राशि से मदद किया!

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.