भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर24जनवरी25*ऑनलाइन गेम खेल में हारे युवक ने रची स्वयं के अपहरण की साजिश।
ऑनलाईन गेम खेल 48,000/- रूपया हारा युवक, तदुपरांत खुद से अपहरण की रची साजिश। युवक 04 घंटे के अंदर सकुशल बरामद।
भागलपुर बिहार में दिनांक-23.01.2025 को एक महिला के द्वारा सबौर थाना को आवेदन दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि मेरा पुत्र विकास कुमार सिंह (18 वर्ष) का अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर फिरौती की मॉग की जा रही है।इस संबंध में संबौर थाना काण्ड सं0-33/25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।अपहृत युवक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर अपहृत युवक को 04 घंटे के अंदर जीरोमाईल ओवरब्रिज के समीप से सकुशल बरामद किया गया। अपहृत युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि गुरू भाई ऐप के माध्यम से गेम खेलने में 48,000/- रू० हार गया था, जो दोस्त से लिया था। दोस्त को पैसा देने हेतु मैंने खुद ही अपहरण करने की साजिश रची थी।चन्द्रभूषण, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था एवं श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीम की विवरणी – पु०अ०नि० सुवेदार पासवान, थानाध्यक्ष सबौर थाना,पु०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी ।पु०नि० परमेश्वर सहनी एवं धनंजय कुमार, डी०आई०यू० ।पु०अ०नि० रंजन कुमार, पु०अ०नि० रामानुज सिंह,पु०अ०नि० अभय कुमार, सुशील राज, डी०आई०यू० टीम, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह एवं प्रकाश कुमार डी०आई०यू०,सशस्त्र बल सबौर थाना।
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम