भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर24अगस्त24*शाहकुण्ड थाना अंतर्गत हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर सफल अनावरण।
शाहकुण्ड थाना अंतर्गत हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर सफल उद्भदन घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्त गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
दिनांक-21.08.2024 को शाहकुण्ड थाना क्षेत्रांतर्गत गोरगाया गाँव के रहनेवाले विक्रम कुमार का शव उनके अपने घर के छत पर पाया गया था।
इस संबंध में एफ०एस०एल० टीम, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मृतक के माँ के आवेदन के आधार पर शाहकुण्ड थाना कांड सं0-155/24 दर्ज किया गया।
काण्ड का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन किया गया तथा घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त चाकू घटनास्थल से तथा अभियुक्त का गमछा (खून लगा हुआ) उसके घर से बरामद किया गया।
घटना का कारण-पूर्व का विवाद।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम, पता-
नितेश उर्फ नितीश कुमार उर्फ दुर्लभ, पे०-स्व० शालीग्राम मंडल, सा०-मरको, थाना-अमरपुर, जिला-बॉका,सुरज कुमार, पे०-नंदलाल मंडल, सा० गोरगाया, थाना-शाहकुण्ड,जिला-भागलपुर,बरामदगी- घटना में प्रयुक्त चाकू एवं अभियुक्त का गमछा ।नितीश कुमार का आपराधिक इतिहास-कहलगाँव थाना काण्ड सं0-1277/23 जो आर्म्स एक्ट से संबंधित है।कहलगाँव थाना काण्ड सं0-1270/23 जो चोरी से संबंधित है।पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल की विवरणी-पु०नि० जयनाथ शरण थानाध्यक्ष शाहकुण्ड थाना,पु०अ०नि० मुकेश कुमार शाहकुण्ड थाना,पु०अ०नि० सुशील राज डी०आई०यू०,पु०अ०नि० विनोद पासवान शाहकुण्ड थाना,सिपाही बच्चन राम एवं प्रकाश कुमार डी०आई०यू०, सशस्त्र बल शाहकुण्ड थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….