भागलपुर23फरवरी24*फाइलेरिया की दवा सुरक्षित है बिहार सरकार द्वारा सर्टिफाई है इसे जरूर खाएं- सिविल सर्जन भागलपुर*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर फाइलेरिया की दवा खिलाने से स्कूली बच्चों का वोमेटिन्ग होने से आफरा तफरी मच गई थी साथ ही दर्जनों बच्चे की तबीयत भी बिगड़ने लगी थी इससे अभिभावक काफी आक्रोशित व गुस्से के मुद्रा में दिखे संस्थानों में भी लोगों ने बाधा पहुंचा इस वजह से फाइलेरिया की दवा खिलाना तत्काल भागलपुर में बंद कर दिया गया था लेकिन यह फाइलेरिया की दवा सुरक्षित है बिहार सरकार द्वारा सर्टिफाइड करके दवा बच्चों के बीच दिया जा रहा है भाई मुक्त होकर खिलाने की अपील करते दिखे आज भागलपुर की अस्पताल अधीक्षक, उन्होंने कहा यह दावा फाइलेरिया के परजीविका को मार देती है मारते हुए परजीविका के प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सर दर्द शरीर में दर्द बुखार उल्टी तथा बदन पर चक्की जैसी मामूली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती है इससे घबराने की बात नहीं है साथियों उन्होंने कहा कि यह दवा खाने से थोड़ी सी परेशानी आ रही है परंतु बहुत फायदेमंद है किसी की शारीरिक क्षमता बड़ी रहती है और किसी की कम जिससे यह क्रिया प्रतिक्रिया होती है वही प्रेस वार्ता में जन-जन तक इस बातों को बताने की कवायद करते दिखे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….