भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता( यूपी आजतक)
भागलपुर23अक्टूबर23*माँ मुरादें पूरी कर दे, हलवा बांटूंगी
आज नवमी की रात में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता सुमन जॉकी गुड़हट्टा चौक दुर्गा स्थान के मेड़ पति और और कार्यकारिणी सदस्य विकास हरि मंदिर के पंडित भी मौजूद थे सभी को महिला प्रकोष्ठ की श्वेता सुमन ने धन्यवाद प्रकट किया और सभी को शुभकामनाएं दी मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जो की विद्या दशमी के दिन हवा का वितरण और खिचड़ी का भोग का वितरण भी किया जाएगा आप सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहीं की आप लोग मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी मां शेरावाली का भोग जरूर ग्रहण करें।और और जगदंबा चौक हुसैनाबाद में भजन संध्या का आयोजन प्रथम पूजा से शुरू है और भरपूर भजन संध्या का आनंद उठाते हुए लोग नजर आए उधर मोदीनगर दुर्गा स्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है मीरजान्हत दुर्गास्थान में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है जिसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चों अपनी कल का प्रदर्शन करेंगे उधर रेलवे लोको कॉलोनी में भी बहुत प्राचीन समय से प्रतिमा स्थापित होती आ रही है। परवत्ती में भी मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापित है तिलकामांझी कचहरी चौक मारवाड़ी पाठशाला युवक संघ इत्यादियों जगह पर मां जगदंबा की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए बहुत काफी संख्या में भीड़ उमड़ी है।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*
लखीमपुर खीरी29सितम्बर25*डीएम ने अफसरों संग 201 कन्याओं की पूजा की और उपहार भेंट किए,