October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर22सितम्बर24*ERWWO मालदा मंडल द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया ।

भागलपुर22सितम्बर24*ERWWO मालदा मंडल द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

 

भागलपुर22सितम्बर24*ERWWO मालदा मंडल द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया ।

भागलपुर बिहार मे आज रेलवे हेल्थ यूनिट भागलपुर में पूर्व रेलवे महिला वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (ERWWO) मालदा मंडल द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया । आज के दिन पूरे भारत वर्ष में रेलवे महिला वेलफ़ेयर सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सभी जॉन,मंडल एवं स्टेशन में यह कंपीटिशन का आयोजन कराया गया जिसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया । भागलपुर में यह प्रोग्राम पहली बार आयोजित हुआ है इसके पूर्व यह मालदा में ही आयोजित होता था । परंतु इस बार पूर्व रेलवे मालदा मण्डल की महिला वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा श्रीमति मनीषा गुप्ता के प्रयास से मालदा सहित भागलपुर व साहेबगंज में भी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
भागलपुर में 35 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इसमें उम्र के हिसाब से तीन ग्रुप रखा गया था
एवं ग्रुप वाइज टॉपिक दिया गया था ।
(उम्र 6-9)ग्रुप -१ – मेरी प्यारी माँ और पापा या मेरी कक्षा की अध्यापिका

(उम्र 10-12) ग्रुप -२ – खेल गतिविधियाँ- क्रिकेट,टेनिस, फुटबॉल अपना पसंद का कोई भी खेल (एक चुनें)
(उम्र13-15) ग्रुप -३ -10 साल बाद भारत का विजन या वर्तमान सोशल मीडिया युग में एक परिवार का दृश्य
इसका रिज़ल्ट 30 सितंबर 2024 को जारी होगा ।
भागलपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन वेलफेयर निरीक्षक अर्णव चक्रवर्ती के देख-रेख में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन डायरेक्टर हृदय नारायण सिंह द्वारा किया गया ।
इस मौक़े पर जमालपुर के कल्याण निरीक्षक पंकज कुमार साह ,ई आर एम यू भागलपुर के शाखा के सचिव चंदन कुमार भी उपस्थित थे । इनके बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था ।
ग्रुप वाइज प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों का नाम –
ग्रुप -१
माहिरा सिन्हा,श्रुति रानी,सनाया अंजल,अन्नु श्री ,अंकुश रोशन ,सुहानी कुमारी ,सोनम कुमारी ,अंशिका राज , रियांश किशु,
ग्रुप-२
आर्या आनंद,प्रियल कुमारी , नैन्सी,प्राची भारती,पीहू तिवारी ,पलक तिवारी ,काव्या कुमारी, अंश राज ,अनिकेत राज ,अर्पित राज,ऋचा राज ,दीपंजलि सोना ,मानसी सिंह,देव राज ,प्रिंस कुमार ,आयंश किशु

ग्रुप -३
वैभव राज,साक्षी प्रिया, अनुभव कुमार,ओजश राज ,मुस्कान कुमारी ,डिक्सिता राशि ,पल्लवी कुमारी,मिहिर अमन, आद्या सिंह ,किशोर कुमार भारती

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.