October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर22सितम्बर24*जिलाधिकारी ने किया राहत शिविरों का मुआयना*

भागलपुर22सितम्बर24*जिलाधिकारी ने किया राहत शिविरों का मुआयना*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर22सितम्बर24*जिलाधिकारी ने किया राहत शिविरों का मुआयना*

भागलपुर 22 सितंबर 2024, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा भागलपुर सदर अनुमंडल के आपदा राहत शिविरों का भ्रमण कर चलाए जा रहे राहत कार्य का मुआयना किया गया।
टीएनबी कॉलेजिएट में संचालित राहत शिवर में संचालित राहत कार्य का मुआयना किया तथ वहां ठहरे हुए पीड़ित परिवारों से मिलकर वहां की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया।
उन्होंने वहां संपूर्ण फील्ड के कैंप में यत्र तत्र मवेशियों को देखकर व्यवस्थित रूप से मवेशियों को एक ओर ठहराने का निर्देश दिया एवं खाली जगह में और परिवारों को ठहराने एवम् शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
कैंप में शौचालय की संख्या बढ़ाने एवं उसकी साफ सफाई निरंतर करवाने हेतु नगर निगम के नगर प्रबंधक को निर्देशित किया गया। तदोपरांत वे सीटीएस, नाथनगर की शरण स्थली का मुआयना किया। वहां नीचे पॉलिथीन बिछाकर खाना परोसने का निर्देश दिया साथ ही शिविर में साफ सफाई की पूर्ण व्यवस्था रखने तथा मवेशियों के लिए पशु चारा की व्यवस्था करने हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक नगर को शिविरों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था करने तथा शिविरों की गश्ती करवाते रहने हेतु निर्देशित किया।
दोनों शिविरों के प्रभारी पदाधिकारी को शिविर संचालन हेतु एक स्थानीय समिति का गठन करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि स्थानीय समिति में प्रभावित परिवार के लोग शामिल रहेंगे उनकी देखरेख में ही शिविर का संचालन किया जाएगा।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी सादर, आपदा प्रभारी पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.