भागलपुर22जुलाई2023*मणिपुर में दो लड़कियों के साथ सामुहिक बलात्कार व हिंसा के विरोध में जनाधिकार पार्टी ने गृहमंत्री का पुतला दहन किया।
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्र अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी के आदेशानुसार आज दिनांक22-7-23 को मणिपुर में जिस प्रकार से दो लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाना एवं उनका सामूहिक बलात्कार करके उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भैरल करना एवं दो व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में आज दिनांक को जन अधिकार पार्टी भागलपुर के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव गौरव आनंद चौबे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सत्यम बर्मा विकास कुशवाहा अजीत कुमार रजक माधुरी कुमारी अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भागलपुर के जिला मुख्यालय के गेट पर दहन किया एवं मोदी सरकार एवं उनकी पार्टियों से इस्तीफा की मांग की
More Stories
नई दिल्ली 09अगस्त25*में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं से राखी श्री नरेन्द्र मोदी जी..
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।