भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर21दिसम्बर23*लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक आयोजित की गई।
आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की संकल्प यात्रा की एक बैठक भागलपुर के जीरो माइल स्थित होटल मौर्य मैरिज हॉल में आयोजित की गई. बैठक की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया.पार्टी जिला संयोजक सुबोध कुमार पासवान ने किया. संबोधन पीयूष पासवान जी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राजू तिवारी जी थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जी के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गयी, बैठक के दौरान राजू तिवारी जी ने कहा की माननीय नेता श्री चिराग पासवान जी के निर्देश पर सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की समीक्षा बैठक हर जिला में आयोजित की जानी है,बैठक में संघटन की मजबूती बूथ स्तर तक पहुचे इसको लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश दिए, बैठक के दौरान पूर्व प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा ने कहा की चिराग पासवान जी के विज़न बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विज़न को प्रखंड से गाँव तक पहुचाये. बैठक के दौरान जिला प्रभारी सुरेश भगत ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष जी का भागलपुर आगमन संघटन को ढार धार बनाने हेतु और लोकसभा और विधानसभा चुनाव के निमित्त उनका आगमन हुआ था. बैठक के दौरान राजेश वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह अजय कुशवाहा युवा प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू छात्र प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल संगीता तिवारी,सप्तऋषि पांडे,परमजीत कुमार, सौरभ तिवारी, अंशु प्रियंका मिश्रा रूबी मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*