भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर21अक्टूबर23*भागलपुर के तमाम शहर वासियों से दुर्गा पूजा को शुभकामनाएं देता हूं साथ में बधाई।
भागलपुर शहर वासियों से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं बधाई देते हुए मैं यह कहना चाहता हूं खासकर अपने नौजवान भाइयों से की हम सभी अमन शांति के साथ त्योहार मनाए और यही एक हमारा मैसेज है मैं भागलपुर के तमाम शहर वासियों से दुर्गा पूजा को शुभकामनाएं देता हूं साथ में बधाई भी देता हूं खासकर विशेष यह ध्यान देना है कि जब दुर्गा पूजा शोभा यात्रा में अपनी उपस्थिति दे और अमन शांति के साथ विसर्जन करें भागलपुर जिला शांति समिति के सदस्य मोहम्मद तकिया मत जावेद।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*