भागलपुर20जून2023*महानिदेशालय, नागरिक सुरक्षा बिहार के द्वारा प्रशिक्षण संस्थान कैंपस में प्रशिक्षकों को *टी-शर्ट* वितरण किया गया ।
आज, महानिदेशक सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त, मंतव्य से,श्री अरविंद पांडेय बिहार पटना नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर बिहटा में आपदा जोखिम न्यूनीकरण आपदा प्रबंधन विषयों पर आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय बिहार के, अवर सचिव, श्री ललित कुमार, द्वारा प्रशिक्षण सत्र का विधिवत उद्घाटन कर प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान के सभी प्रशिक्षु को नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से टी-शर्ट वर्दी दिया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मंच संचालन नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक श्री सूरज कुमार सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षण प्रभारी पूर्व इंस्पेक्टर एसडीआरएफ गणेश जी ओझा द्वारा बताया गया की आपदा, एक भयंकर घटना है, जो मनुष्य जीव जंतु पर कहर ढाह देती हैं, और समान जिंदगी को तबाही ला देती हैं, उसी को आपदा कहते हैं। आपदा दो प्रकार की होती हैं प्राकृतिक आपदा और मानव जनित आपदा। प्राकृतिक आपदा में भूकंप, बाढ़, सर्पदंश, ठनका, अधिक लू होना, अधिक बर्फबारी होना, चक्रवात होना, बादल फट जाना के बारे में जानकारी दिया गया प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है, मगर उसमें हताहत होने वाले, आपदा राहत बचाव की जनकारी हो तो, संख्या कम किया जा सकता है। मुख्य रूप से सहयोगी कार्मिक श्री कपिल देव प्रसाद सिपाही मंटू सिंह जोगा पीटी के उस्ताद,श्री रमन कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री विश्वजीत कुमार, श्री राजन कुमार श्री अजीत कुमार इत्यादि शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ17जुलाई25*एलडीए ने जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया।
कौशाम्बी17जुलाई25*पुरानी रंजिश में हुई अधेड़ की हत्या दो गिरफ्तार*
नई दिल्ली17जुलाई25*यूपी में 7 दिन जमकर बरसेंगे बदरा,जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल*