भागलपुर20जून2023*पिता ने ऑनलाइन कपड़े खरीदने को पैसे नहीं दिए तो बेटे ने गुस्से में आकर फंदे से झूल कर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त*
भागलपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां एक पिता ने ऑनलाइन कपड़े की खरीदारी करने के लिए बेटे को पैसे देने से इंकार कर दिया तो इंटर पास 19 वर्षीय युवक ने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली, मामला बरारी थाने के छोटी खंजरपुर मोहल्ले का परमानंद अपार्टमेंट का है, मृतक अंकित के पिता छविनाथ राम बाढ़ नियंत्रण विभाग में संविदा आधारित कनीय अभियंता है, उन्होंने बताया कि दोपहर कुरियर से बेटे का कपड़ा आया था इसके लिए अंकित ने 2500 रुपए की मांग की, पैसा नहीं रहने पर उसे देने से इनकार किया दफ्तर से काम खत्म करके शाम में जब घर पहुंचा तो अंकित के बारे में पता चला कि उसकी मां ने कहा कि वह गुस्से में है दोपहर का खाना भी नहीं खाया है मैं अंकित को मनाने के लिए उसके कमरे के पास गए और दरवाजा खटखटाया कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वह नहीं उठाया फिर उसके दोस्त ने भी कॉल किया उसका फोन भी नहीं उठाया, अनहोनी की आशंका पर गार्ड की मदद से खंती से दरवाजा तोड़ा तो अंकित को देखा वह पंखे से झूल कर गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी, आनन-फानन में फंदा खोलकर मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि अंकित एक बार अपने कपड़े का ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए 1 सप्ताह पहले भी कहा था जिसका कपड़ा घर पर आ भी गया था लेकिन पेमेंट नहीं देने के चलते वह लौट गया था जिससे वह इस बात को लेकर डिप्रेशन में चला गया था और अपने पिता से बार-बार कहता था बेटियों के लिए आप सब कुछ करते हैं लेकिन मेरे लिए कुछ भी नहीं ऐसा क्यों?
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उत्तराखंड 01जुलाई25*महेंद्र भट्ट होंगे भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष…
सहारनपुर 01जुलाई25नगरायुक्त ने किया हाउस टैक्स विभाग का आकस्मिक निरीक्षण…
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…