भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर19सितम्बर24*बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 बाईक बरामद तथा 05 व्यक्ति गिरफ्तार।
भागलपुर बिहार के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गश्ती एवं चोरी / छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों में बाईक चोरी की घटना में बढ़ोतरी को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।उक्त टीम एवं डी०आई०यू० के द्वारा तकनिकी एवं मानवीय सूचनाओं के आधार पर चोरी की गई 07 बाईक बरामद किया गया तथा 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।इस मामले में तिलकामांझी थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछ-ताछ की जा रही है। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।।
बरामदगी चोरी की गई 07 बाईक।
गिरफ्तारी :-मिथलेश कुमार यादव, पे०-सुरेन्द्र यादव, पांडव कुमार यादव, पे०-वासुकी प्रसाद,सौरभ कुमार, पे०-पप्पु यादव सा0 रामचंद्रपुर, थाना-गोराडीह,मो० बादल, पे०-मो० इसरफी, सा०+थाना-हबीबपुर,05. मो० रिजवान, पे०-मो० तैयब, सा०-छोटी रेलवे लाईन बरहपुरा, थाना-ईशाकचक, सभी जिला-भागलपुर।
मो० बादल का आपराधिक इतिहास :-01. हबीबपुर थाना कांड सं0-131/23 जो चोरी से संबंधित है।02. मोजाहिदपुर थाना कांड सं0-75/19 जो चोरी से संबंधित है।अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :-पु०नि० शंभू पासवान, थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थाना,पु०नि० अभय शंकर, थानाध्यक्ष, बरारी थाना,पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०,पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू०, पु०अ०नि० अभय कुमार, डी०आई०यू० ,पु०अ०नि० एजाज रिजवी, डी०आई०यू०। 07. पु०अ०नि० अभिनव कुमार, तिलकामांझी थाना, सि०/ बच्चन राम, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार सभी डी०आई०यू० ,सशस्त्र बल, तिलकामांझी एवं बरारी थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।