भागलपुर19मार्च24*तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएन कॉलेज में हुआ बैडमिंटन बाॅल का समापन*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएन कॉलेज में बैडमिंटन बाॅल का हुआ समापन. समापन में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान कर आशीर्वाद वचन दिए. मौके पर मौजूद बीएन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अशोक ठाकुर डीएसडब्ल्यू बिजेंद्र कुमार बीएन कॉलेज के पीटीआई कैसर अली और मैच को सफल आयोजन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में अमर कुमार आहूजा का अहम योगदान रहा मंच संचालन डॉ आशुतोष ने किया.मौके पर बीएन कॉलेज के प्राचार्य सभी शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*