भागलपुर19जून2023*राहुल गांधी भावी भारत का प्रतीक: ओम प्रकाश उपाध्याय
______________________
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कांग्रेस नेता ओम प्रकाश उपाध्याय ने राहुल गांधी को भावी भारत का प्रतीक एवं जनता की बेवाक आवाज बताया। उन्होंने कहा- राहुल गांधी ने संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता,अदम्य साहस को एकजुट करने की प्रतिबद्धता काफी सराहनीय बताया। उन्होंने आगे कहा- हमारी अपनी मोहब्बत की दुकान को जन्मदिन हार्दिक मुबारक हो। कांग्रेस नेता ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में मुसहरी घाट पर राहुल गांधी के जन्मदिवस पर लगभग 50 असहाय, गरीब,जरूरतमंदों के बीच बर्तन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मृत्युंजय कुमार ने किया। मौके पर उपाध्याय कहा- कांग्रेस सेवा और समर्पण के साथ गरीब महिलाओं के बीच बर्तन बांट कर सेवा के महत्व के साथ राष्ट्र और समाज के समर्पण भाव को जागृत करने का काम किया है। मौके पर महामंत्री उपेंद्र नारायण राम, मंटू यादव, सचिव मृत्युंजय कुमार, डॉ विश्वजीत कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, मीडिया प्रभारी कामेश्वर मंडल, युवा नेता बादल कुमार,अधिवक्ता राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
[19/06, 6:27 pm] Shailendra Kumar Gupta Bhagalpur: राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर कांग्रेस इंटक में गरीब महिलाओं के बीच किया बर्तन का वितरण
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम