July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18मई2023*भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन खुलेंगे 5 और सेहत केंद्र।

भागलपुर18मई2023*भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन खुलेंगे 5 और सेहत केंद्र।

भागलपुर18मई2023*भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन खुलेंगे 5 और सेहत केंद्र।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने कार्यपालक निदेशक ,बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन अतिरिक्त सेहत केंद्र का आवंटन किया जाय। कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि SDG (2015-2030) के स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता आवश्यक है साथ ही प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान 2025 में टी०बी० उन्मूलन को लक्षित किया गया है जिसके लिये माननीय कुलपति महोदय प्रो.(डॉ.) डॉ जवाहर लाल ने एनएसएनएसएस को निदेशित भी किया है। सेहत केन्द्र इस अभियान में सहायक सिद्ध होगा। ज्ञात हो कि ति०मा० भागलपुर विश्वविद्यालय में लगभग 30 एनएसएस ईकाई है जिस में से मात्र दो इकाई टी०एन०बी० कॉलेज भागलपुर एवं मारवाडी महाविद्यालय भागलपुर में ही
सेहत केन्द्रों का संचालन हो रहा है।इसलिए एसएम कॉलेज भागलपुर, सबौर कॉलेज सबौर बी० एन० कॉलेज भागलपुर, . एम०ए०एम० कॉलेज नवगछिया, पी०बी०एस० कॉलेज बांका में सेहत केन्द्र खोलने के लिए आवश्यक कर्यवाही का अनुरोध किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.