भागलपुर18मई2023*खेलकूद से सर्वांगीण विकास
गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में दिनांक 18 मार्च 2023 गुरुवार को प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, खेल प्रमुख अशोक कुमार सिंह, सह प्रमुख प्रगति सिंह एवं कबड्डी टीम के कप्तान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विदित हो कि तिलौथू ,रोहतास में आयोजित त्रि दिवसीय 34 वां प्रांतीय समूह खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में दक्षिण बिहार में संचालित सभी विद्या मंदिरों के खिलाड़ियों की सहभागिता थी। कठिन संघर्ष के उपरांत कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक तथा बालिका दोनों ही टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है ।सफल छात्र छात्राएं आगामी मास में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फारबिसगंज जाएंगे ।इस अवसर पर खेल प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के उत्साह एवं मनोबल बढ़ाने के लिए तथा खेल के प्रति रुचि जागृत करने के लिए खिलाड़ियों का सम्मान आवश्यक होता है। आज खेल कैरियर का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है ।स्वप्न ,साहस, कर्मठता और निरंतर अभ्यास से हम जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।खेलकूद से केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विगत माह में आयोजित खेल दिवस में सफल छात्रों को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि यदि हमारे मन में जुनून एवं कर्मठता है तो हम अवश्य ही नेतृत्व करता बन सकते हैं। खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर समाज एवं देश का मान बढ़ा सकते हैं ।मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा संपादित किया गया। इस मौके पर अनिल मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, अभिमन्यु कुमार ,अभिषेक कुमार, विनय शुक्ला शालिनी कुमारी कुमारी सोनी ईशा कुमारी एवं सभी आचार्य बंधु भगिन उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी,
दीपक कुमार झा
More Stories
कानपुर15सितम्बर24*डी.सी पी पश्चिम ने बुढ़वा मंगल की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया*
कानपुर देहात 15 सितम्बर 24 *बाढ़ से परेशान लोग*
कानपुर देहात 15 सितम्बर 20024*रवी उल अव्वल के त्योहार पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सजावट की गई।