भागलपुर18जून2023*कैरेटलेन ज्वैलरी स्टोर तनिष्क पार्टनरशिप का हुआ भव्य शुभारंभ,
15% की आकर्षक छूट के साथ 3000 से अधिक डिजाइन में मिलेंगे डायमंड और गोल्ड के मिश्रण से बनाए हुए आभूषण जो हर वर्ग और पॉकेट बजट में है ।।
भागलपुर,रेशमी शहर भागलपुर में कैरेटलेन डायमंड स्टोर का आज भव्य उद्घाटन किया गया, यह शोरूम भागलपुर में तनिष्क के पार्टनरशिप से पहला डायमंड गोल्ड ज्वेलरी का शोरूम है, एक ही छत के अंदर यहां डायमंड के 3000 से अधिक डिजाइनों के आभूषण उपलब्ध है ,वही अभी 15% की छूट भी रखी गई है, कैरेटलेन डायमंड गोल्ड ज्वेलरी स्टोर के भव्य उद्घाटन में कैरेटलेन कंपनी के बाहर से आए अधिकारीयों ने इसका विधिवत उद्घाटन किया उसके बाद भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के अलावे डायमंड स्टोर के प्रोपराइटर रवि अग्रवाल मनीष अग्रवाल ने सामूहिक रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की, कैरेटलेन डायमंड स्टोर इतना आकर्षक है कि लोग बिना कुछ लिए बाहर निकलते ही नहीं ,पहले दिन से ही शोरूम में ग्राहकों की भी भीड़ देखी गई और कई ग्राहकों ने अपने पसंद का मंगलसूत्र अंगूठी जैसी कई आभूषणों को खरीदा, वही दुकान के प्रोपराइटर मनीष रवि अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने बताया कि लोग सोचते हैं डायमंड का आभूषण कैसे पहनो लेकिन हमारे शॉप में आकर उनकी यह अवधारणा खत्म हो जाएगी क्योंकि यहां कम दामों में भी आभूषण मिल रहे हैं, इस डायमंड स्टोर में जन्मदिन, रक्षाबंधन, शादी के सालगिरह जैसे विशेष दिनों के लिए गिफ्ट देने के लिए कम दामों में हीरे के आभूषण उपलब्ध है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर