भागलपुर18अप्रैल*अंचलाअधिकारी की लापरवाही, सरकारी के जगह तोड़ा निजी मकान*
Bureau report लोकेशन सनहौला भागलपुर
भागलपुर जिला के सन्हौला अंचल अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के तेलौंधा पंचायत का मामला है, जहां वार्ड नंबर 8 के फतेहपुर गांव मे भिखारी तांती एंव राजीव तांती मे अतिक्रमण मुक्त करने का मामला सालों से चल रहा था लोक अदालत में फैसला आया कि अतिक्रमण मुक्त किया जाए, जिसको लेकर सन्हौला सीओ व सनोखर थाना प्रशासन फतेहपुर आये अतिक्रमण मुक्त करने के लिए और काम शुरू कर दिया इसी बीच जिसका अतिक्रमण मुक्त होना था उसका नही हो कर किसी और का हो गया, गांव के ही सिकंदर मंडल ने बताया की अतिक्रमण राजीव तांती का होना था , हालांकि प्रशासन हुआ सीओ हमारे निजी जमीन में दखल अंदाजी करके मेरे निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया सिकंदर मंडल ने बताया कि मना किया, मैंने बताने की कोशिश किया कि आप भिखारी व राजीव तांती का मामला है आप मेरा मत तोड़िए , इसके बावजूद अंचलाधिकारी ने मेरे बातों का अनसुनी करते हुए अफसरशाही का धौंस दिखाकर मुझे प्रशासन से पकड़वा कर गाड़ी में बैठा दिया, और मेरे निजी दीवाल को तोड़ दिया गया , ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जो सरकारी में था जिनको नोटिस आया था जिस व्यक्ति का अतिक्रमण मुक्त होना था उसका नहीं होकर सिकंदर मंडल का हो गया जिसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है मौजूद लोगों ने बताया कि इसमें अनदेखी किया गया मामले की सही जानकारी नहीं होने की वजह से सीईओ से गलती हुआ अब देखना यह है कि इसमें जिला प्रशासन और अनुमंडल अधिकारी क्या करवाई करते हैं
More Stories
पूर्णिया बिहार23जुलाई25* प्रशांत किशोर ने मोदी के मोतिहारी को मुंबई बनाने वाले बयान पर कसा तंज
मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,
प्रयागराज23जुलाई25*प्रयागराज की निष्ठा केशरवानी का सलेक्शन अनुपमा सीरियल में हुआ*