भागलपुर17मई23*पूर्व प्राचार्य रामलखन सिंह गुरूजी का पार्थिव शरीर अग्नि को सुपुर्द हो गया।
आज कला केंद्र के निदेशक एवं पूर्व प्राचार्य रामलखन सिंह गुरूजी का पार्थिव शरीर अग्नि को सुपुर्द हो गया। मुखाग्नि गुरूजी के बड़े भाई श्री महावीर सिंह ने दी। इसके पहले गुरूजी की अंतिम यात्रा इनके पैतृक गांव खिड्डी से निकली और इनके कर्मस्थली कला केंद्र में बुद्ध मूर्ति के नीचे दर्शनार्थ रखी गई। गुरूजी के जेहन में बुद्ध बसे हुए थे जिस कारण बुद्ध की अनेकों पेंटिग्स और मूर्ति बनाई है। बुद्ध की भंगिमा वे अपने छात्रों को अक्सर दिखाते रहते थे। बुद्ध प्रतिमा के नीचे रखे राम लखन सिंह गुरूजी के पार्थिव शरीर पर कला केंद्र के सचिव एम एल सी डॉ एन के यादव, ति मां भा विश्वविद्यालय भागलपुर के पूर्व प्रॉक्टर डॉ रतन मंडल, कला केंद्र प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष संस्कृतिकर्मी उदय, प्रबंध समिति सदस्य ललन एवं जयप्रकाश, शशि शंकर, कला केंद्र के वर्तमान प्राचार्य राजीव कुमार सिंह वार्ड पार्षद संजय सिन्हा एवं नंदकेश शांडिल्य वरिष्ठ कलाकार हेमंत कुमार, श्वेता भारती, समाजसेवी डॉ मनोज मीता, ऐनुल होदा, नीना एस प्रसाद, जयप्रकाश, शशि भूषण सिंह, दृष्टि विहार के दिलीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, प्रवीण प्रभात, संजय कुमार, आकांक्षा अंजलि, आनंद कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, चंद्रमोहन, शालू गणेशन, मृदुला सिंह, लता, ज्योति, ब्यूटी, कोमल, स्वाति सपना, सुस्मिता, मो इमरान, सुभाष, जय नारायण, दिनेश मंडल,ने मल्यार्पण किये। जब तक सूरज चाँद रहेगा गुरूजी का नाम रहेगा और रामलखन सिंह गुरूजी अमर रहे अमर रहे के नारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। कला केंद्र में गुरूजी के पार्थिव शरीर पर करीब तीन दर्जन भूतपूर्व छात्रों ने पुष्प अर्पित किये। कला केंद्र के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि गुरूजी की याद में 21 मई को 3.30 बजे अपराह्न में एक शोक सभा कला केंद्र की ओर से कला केंद्र में रखी गई है। रामलखन सिंह गुरुजी की अंतिम यात्रा में शहर के 3 दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए।
More Stories
मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*