भागलपुर17फरवरी*महादेव की पूरी श्रद्धा भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से बारात एवं झांकी का आयोजन इस वर्ष भी होने जा रहा हैं
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
बाबा बेला नाथ मंदिर सालेहपुर के आयोजन में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेव की पूरी श्रद्धा भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से बारात एवं झांकी का आयोजन होने जा रहा हैं इस प्राचीन मंदिर की एक बहुत बड़ी महत्ता और एक अद्द्भुत्त सत्य जुड़ा यह भी हैं की प्रति वर्ष शिवविवाह के एकदिन पूर्व महादेव के दर्शन के लिए काला नाग का दर्शन कुछ समय के लिए होता हैं जो महादेव के शिवलिंग को घेरकर स्पर्श करते हैं और कुछ समय बाद वो गायब हो जाते हैं… इस आयोजन समिति में अध्यक्ष संजय मंडल जी, उमाकांत सिंह संगरक्षक, देवानंद कार्यालय प्रभारी, बरुन मंडल सहकोषाध्यक्ष, अशोकलाल चौधरी वरीय सदश्य , पवन मंडल सदश्य, नीरज कुमार, बेदानन्द झा, अनिल झा, मुकेश सिंह, अमर सिंह, रविंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे !
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।