भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर16फरवरी24*विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
भागलपुर : एस के पी विद्या विहार मंदरोजा, भागलपुर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमे विद्यालय के वर्ग चतुर्थ से लेकर नवम वर्ग तक के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के विभिन्न प्रकार के प्रदर्शों की प्रस्तुति की गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती शोभा सिंह, कार्यपालक निदेशक श्री रणविजय प्रसाद सिंह, शैक्षिक निर्देशिका श्रीमती विनीता सिंह. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री प्रशांत विक्रम, श्री अभिषेक कुमार सिंह, सचिव श्री मणिकांत विक्रम, प्राचार्य श्री सी डी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विज्ञान शिक्षक क्रमशः श्री गुणाकर सिंह, श्री सुबोध सिंह, श्री सुबोध चौधरी, श्रीमती रुचि, सुश्री समीरा खातून का पूर्ण योगदान रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग चतुर्थ अ के सरस, दीपांशु और आयुष द्वारा तैयार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वर्ग चतुर्थ ब के माही, वैष्णवी, आराध्या द्वारा तैयार पवन उर्जा चक्की, वर्ग षष्ठ अ के आरुषि, श्रेया, आराध्या द्वारा तैयार ड्रिप सिंचाई प्रणाली, वर्ग अष्टम अ के वंश राज और समीर के द्वारा तैयार हाईड्रोलिक ब्रिज, वर्ग अष्टम स के उत्सव अर्चित, आरव राज के द्वारा सौरउर्जा पैनल, वर्ग नवम अ के द्वारा आदित्य एल वन का मॉडल, वर्ग नवम ब के अनिमेष, अनुभव, विनीत और आदिल के द्वारा स्मोक अब्जोर्बर, वर्ग नवम स के स्नेहल आयुषी और आनंद राज के द्वारा ‘इसरों’ के आरम्भ से अब तक की उपलब्धि का मॉडल प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर विद्यालय में नामांकित सभी विद्यार्थियों के अभिभावकगण को विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के लिये आमंत्रित किया गया, जिन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी की उपलब्धियों की सराहना की। विद्यालय के निदेशकगण और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने यह कहा कि यह विज्ञान प्रदर्शनी अद्भुत है और विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए बहुत उपयोगी है । इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*