भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर16फरवरी24*मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन आज अम्बेय पोखर हटिया हबीबपुर में
श्री श्री 108 सरस्वती पूजा विसर्जन समारोह समिति युवा सेवा समिति अंबेडकर घाट अध्यक्ष एवं समाजसेवी शंकर शाह के नेतृत्व में आज करीबन ढ़ाई सौ मूर्ति का विसर्जन होना सुनिश्चित है जिसमें अभी तक करीबन 80 मूर्ति का विसर्जन हो चुका है तालाब में नाव की व्यवस्था रखी गई है जिसमें बीच में ले जाकर के भी विसर्जन कर सकते हैं अध्यक्ष शंकर शाह उपाध्यक्ष दीपक सिंह और श्याम प्रसाद मंडल महासचिव राकेश शाह सचिव विक्रम कुमार कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ,और सदस्य गण में रवि कुमार, सूरज कुमार ,राहुल कुमार ,आलोक पोद्दार, मिथुन कुमार ,शिवम कुमार, संतोष कुमार ,इत्यादि सदस्य मौजूद हैं और विसर्जन के लिए पुख्ता इंतजाम घाट पर किया गया है जिसमें हबीबपुर थाना के थाना अध्यक्ष भी पूरी तरीके से सहयोग में लगे हुए हैं कि शांतिपुर पूर्वक रूप से विसर्जन हो जाए।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट